26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP T20 League: तेज बुखार के बावजूद समीर रिजवी ने जड़े 11 छक्के, कानपुर सुपरस्टार को दिलाई जीत

UP T20 League:उत्तर प्रदेश में खेली जा रही यूपी टी20 लीग 2023 में कानपुर सुपरस्टार्स ने मेरठ मैवरिक्स को सात विकेट से हराया।

2 min read
Google source verification
up t20 league

UP T20 League: यूपी के ग्रीन पार्क स्टेडियम में यूपी टी20 लीग का मैच चल रहा है। शुक्रवार को पहला मैच कानपुर सुपरस्टार्स(Kanpur Superstars) और मेरठ मेवरिक्स(Meerut Mavericks) के बीच हुआ। इस मैच में कानपुर ने मेरठ को सात विकेट से हराया।

इस जीत के पीछे कानपुर सुपरस्टार्स टीम के बल्लेबाज समीर रिजवी का हाथ है। 101 डिग्री बुखार होने के बाद भी उन्होंने मैदान पर 11 छक्के और छह चौके लगाकर टीम को जीत दिलाई। समीर की इस शानदार बल्लेबाजी ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया।

कानपुर को मिला था 205 रनों का टारगेट
दरअसल, इस मैच में कानपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मेरठ की टीम मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी। स्वास्तिक ने 57 गेंदों पर 13 चौके और तीन छक्कों लगाए और 100 रन बनाए। उनका साथ रिंकू सिंह(Rinku Singh) ने 24 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाया। इसकी वजह से मेरठ की टीम ने टी20 लीग में 200 का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बन गई।

यह भी पढ़ें: बस ने बाइक सवारों को रौंदा, प्रेगनेंट महिला समेत दो की मौत; पेट फटने से बाहर आया बच्चा

पहले ही ओवर में कानपुर को मिला झटका
इसके बाद कानपुर की टीम मैदान में बल्लेबाजी करने उतरी। 13 ओवर में भी कानपुर की टीम जीतने के आसपास भटकती नहीं दिखाई दी। इसके बाद मैदान में उतरे समीर रिजवी ने अपने बल्लेबाजी से पूरी बाजी ही पलट दी। समीर रिजवी(Sameer Rizwi) ने 59 गेंद पर 6 चौके और 11 छक्कों की मदद से 122 रनों की धमाकेदार पारी खेली। बस फिर क्या, कानपुर सुपरस्टार्स और मेरठ मेवरिक्स के बीच कानपुर की टीम ने जीत हासिल की।

तेज बुखार में खेला दिल जीतने वाला मैच
समीर रिजवी को जब ‘मैन ऑफ द मैच’(Man of the Match) के लिए बुलाया गया तो कमेंटेटर ने उनसे पूछा कि आज आप ऐसा क्या खाकर आए थे जो इतनी धमाकेदार पारी खेली। इस पर समीर रिजवी ने कहा कि पहले दवा खाई, फिर रेस्ट किया और मैदान पर उतर आया।