
ग्रीन पार्क स्टेडियम में काशी रुद्रांश और कानपुर सुपरस्टार टीम के खिलाड़ी मैच खेलते हुए
UP T20 League: यूपी टी-20 लीग में शनिवार को काशी रुद्रास को पहली जीत मिली। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरे मैच में काशी रुद्रास ने कानपुर सुपर स्टार को 30 रन से हरा दिया। काशी रुद्रास ने पहले बैंटिंग करते हुए 171 रन बनाए। वहीं जवाब में उतरी कानपुर सुपर स्टार की टीम 141 रनों पर ही सिमट गई। काशी के
काशी के दीपांशु ने 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए और मैन आफ द मैच बने। काशी रुद्रास ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। काशी रुद्रास को दो विकेट के बाद कप्तान करन शर्मा और प्रिंस ने संभाला। दोनों ने मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। करन शर्मा 47 रन बनाकर अक्शदीप की गेंद पर बोल्ड हो गए। कप्तान के पवेलियन लौटते ही प्रिंस (37) और अंकुर मलिक (25) रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
26 रन देकर चार विकेट निकाले विनीत पनवार
कानपुर सुपस्टार के विनीत पनवार सबसे सफल गेंदबाज रहे। इन्होंने 26 रन देकर चार विकेट हासिल किेए। काशी रुद्रांश के खिलाफ 172 रनों का पीछा करने उतरी कानपुर सुपर स्टार की टीम 20 ओवर में 141 रन ही बना सकी। कानपुर ने शुरुआत में विकेट तो नहीं खोया लेकिन रन औसत की गति धीमी रही। 9.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 71 रन बना चुकी कानपुर को पहला झटका अंश यादव (34) के रूप में लगा।
इसके बाद राहुल (34) दीपांशु और एक दिन पहले शतक जमाने वाले समीर रिजवी (16) बाबी यादव का शिकार बने।
Updated on:
03 Sept 2023 01:14 pm
Published on:
03 Sept 2023 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
