कानपुर. ट्रैवल गाइड (UP Travel Guide) सीरीज के तहत आज हम आपको लिए चलते हैं कानुपर। उत्तर प्रदेश में सैर-सपाटे का इरादा है तो सेंट्रल यूपी के नायाब शहर कानपुर को देखना मत भूलिएगा। इस शहर की रंगत निराली है। अदा अक्खड़ है और मिजाज फक्कड़। किसी जमाने में अंग्रेजों की फौज को खदेड़कर अपनी हिम्मत पर इठलाने वाला शहर में यूं तो घूमने लायक तमाम स्थान हैं, लेकिन देश-दुनिया में प्रसिद्ध यहां एक मंदिर ऐसा भी है, जहां रोजाना कुछ न कुछ निर्माण अवश्य होता है। कहा जाता है कि जिन दिन इस मंदिर में नई ईंट नहीं लगाई जाएगी, पूरे शहर का विनाश हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : सूफी संत टक्करी बाबा की मजार पर माथा टेकने से दूर होते हैं कष्ट