
यूपी के 44 जिलों में 3 दिनों तक जमकर बारिश होगी।
UP Weather: उत्तर प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है। जिसके चलते मौसम विभाग अगले कुछ घंटों के अंदर ही भारी बारिश की संभावना जता रहे हैं। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में 2 दिनों तक लगातार भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जारी अलर्ट में तूफानी हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है साथ ही बारिश को देखते हुए किसानों को लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है।
बताते चलें कि चंद्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम तकनीकी अधिकारी अजय मिश्रा ने 29 जून से 30 जुलाई 2023 के मध्य अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, जौनपुर, बाराबंकी, गोड़ा, बहराइच, लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात , कन्नौज, औरेया, इटावा जनपद में मध्यम से घने बादल छाए रहने के कारण गरज-चमक एवं तेज हवाओं के साथ स्थानीय स्तर पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा है कि इन जिलों में 48 घंटे के अंदर तेज हवाओं के साथ साथ तेज बारिश होने की संभावना है।
कृषि मौसम तकनीकी अधिकारी अजय मिश्रा ने 48 घंटे के अंदर होने वाली तेज बारिश को देखते हुए किसानों को लेकर एडवाइजरी जारी करी है। उन्होंने कहा है कि किसानो को सूचित किया जाता है कि खेत में पकी हुई फ़सलों की कटाई एवं मडाई कर दानो को संरछित करे तथा कटी हुई फ़सलों को एकत्र कर पॉलिथीन सीट से ढक कर फसल को सुरक्षित स्थान पर संरक्षित करें एवं सिचाई/बुवाई/कीट नाशी/रोग नाशी का कार्य स्थगित रखे तथा धान की तैयार पौध (नर्सरी) की रोपाई कर ले।
Published on:
29 Jun 2023 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
