27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Update: यूपी के कई शहरों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, जानें कहां पर बरसेंगे बादल?

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मंगलवार को जोरदार बारिश हुई। इसके साथ ही कई जगहों पर ओले भी गिरे। इससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
UP Weather Update will heavy rain with fall down Hail

मौसम विभाग के ताजा वेदर रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में भारी बारिश के ओले गिरेंगे।

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया। हमीरपुर, बांदा व जालौन में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। उरई समेत कई क्षेत्रों में मंगलवार शाम चार बजे तेज आंधी के साथ अचानक बारिश शुरू हो गई और करीब 20 मिनट ओलावृष्टि के साथ आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। बेमौसम बारिश किसानों के लिए आफत बन गई। जिले में करीब 40 फीसद गेहूं, सरसों, चना, मसूर, मटर की फसलों को नुकसान पहुंच सकता है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भारी बारिश और बर्फबारी और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना की भविष्यवाणी की है।


मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तराखंड में अलग- अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है। इसके अलावा मध्य प्रदेश से सटे यूपी के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, आईएमडी ने उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना की भविष्यवाणी की है।


मौसम विभाग ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और रात में बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। आईएमडी ने कहा कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 26 डिग्री सेल्सियस और 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।


आईएमडी के मुताबिक 22 फरवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों और अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा सहित पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में 22 फरवरी तक बारिश की स्थिति रहेगी। 22 फरवरी को उप- हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।