17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली से साढ़े तीन घंटे में कानपुर पहुंच जाएंगे यात्री, जाने कितनी स्पीड में दौड़ेगी ट्रेन

वंदे भारत ट्रेन अब सप्ताह में 6 दिन चलेगी। केवल गुरुवार को नहीं चलेगी। सफर में कम समय लगेगा। जाने अब इस ट्रेन की कितनी स्पीड होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
vande_bharat.jpg

दिल्ली से वाराणसी वाया कानपुर (22435-22436) वंदेभारत एक्सप्रेस सोमवार से विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होकर चलेगी। दिल्ली-हावड़ा रूट की पहली ट्रेन बन जाएगी।

जिसके कोचों की गति क्षमता सबसे अधिक यानी 180 किमी प्रति घंटे होगी। यह अलग बात है कि ट्रैक कवर्ड न होने से फिलहाल इसकी अधिकतम गति 130 किमी ही रहेगी।

तीन महीने बाद 160 किलोमीटर हो जाएगी मैक्सिमम स्पीड
रेलवे अफसरों ने बताया कि नई वंदेभारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारियां पूरी हो गई है। ऑपरेशनल, सिग्नलिंग से लेकर कैरिज एंड वैगन अनुभाग भी अलर्ट हो गया है। तीन महीने बाद मैक्सिमम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी। इसके बाद जून से यह ट्रेन कानपुर से दिल्ली का सफर साढ़े तीन घंटे में पूरा कराएगी। कानपुर से प्रयागराज की दूरी पौने दो घंटे में तय करेगी। फिलहाल दिल्ली से कानपुर आने में 248 मिनट यानी चार घंटे लगते हैं।

कानपुर सेंट्रल के एसीएम संतोष कुमार त्रिपाठी ने एक समाचार पत्र को बताया बताया, “दिल्ली-हावड़ा रूट पर नए कोचों के साथ चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस स्वदेशी तकनीक से बनी पहली ट्रेन होगी। यह ट्रेन सुरक्षा, संरक्षा के साथ ही यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक है। जल्द ही इसकी स्पीड और बढ़ेगी।

ये रहीं नए कोचों की खूबियां

इन वजहों से बढ़ेगी स्पीड