19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur Dehat में रंगदारी मांगने में विकास दुबे का भतीज गिरफ्तार

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में एक व्यापारी ने विकास दुबे के भतीजे नकुल दुबे पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी नकुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

less than 1 minute read
Google source verification
Kanpur Dehat में रंगदारी मांगने में विकास दुबे का भतीज गिरफ्तार

Kanpur Dehat में रंगदारी मांगने में विकास दुबे का भतीज गिरफ्तार

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात व नगर पुलिस के लिए सिरदर्द बना विकास दुबे पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है। लेकिन अभी भी विकास दुबे के गुर्गे डर और भय को कायम रखने के लिए लोगों को डराते धमकाते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला कानपुर देहात में सामने आया था जहां पर एक व्यापारी ने विकास दुबे के भतीजे नकुल दुबे पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। वही पुलिस ने आरोपी नकुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और वही पुलिस अन्य विकास दुबे के गुर्गे की तलाश शुरू कर दी है।

बताते चलें कि कानपुर देहात के शिवली बैरी दरियाव गांव निवासी धनंजय मिश्रा की बसौसी गांव में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। विकास दुबे के गुर्गे नकुल दुबे ने धनंजय से पांच हजार रंगदारी मांगी थी। इनकार करने पर उसने अपने गुर्गों के साथ सात जुलाई को व्यापारी पर घर में घुसकर लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने धनंजय मिश्रा की तहरीर के आधार नकुल समेत पांच पर मुकदमा दर्ज किया थी और नकुल की तलाश कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बैरी तिराहे के पास से नकुल दुबे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी शिवली ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर नकुल दुबे के ऊपर रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया गया था। दर्ज मुकदमे में नकुल वांछित चल रहा था।आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।