
छेडख़ानी करने वाले मुंह दिखाने लायक नहीं बचेंगे
कानपुर। मासूम बच्चियों के साथ होने वाली छेडख़ानी और रेप की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने तेजी दिखाई है। एसएसपी अनंत देव ने कई ऐसे कदम उठाए हैं कि शोहदे बच्चियों या छात्राओं से छेडख़ानी की हिम्मत भी नहीं जुटा सकेंगे। अगर किसी ने ऐसा किया भी तो उसे ऐसी सजा मिलेगी कि वह खुद मुंह दिखाने लायक नहीं बचेगा।
वीडियो बनाकर होगा वायरल
एसएसपी अनंत देव ने निर्देश दिए हैं कि अगर कोई शोहदा बेटियों से छेडख़ानी करते पकड़ा जाए तो उसका वीडियो बनाकर वायरल करें। उन्होंने कहा है कि आरोपितों को सार्वजनिक दौर पर कुछ ऐसी सजा जैसे कान पकड़कर माफी, उठक-बैठक या परिजनों को बुलाकर हिदायत देने की बात कही है। जिससे शोहदे भविष्य में दोबारा इस तरह की हरकत करने से डरें। अगर कोई दोबारा छेडख़ानी करते पकड़ा जाएगा तो उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। अगर किसी ने छेडख़ानी की तो कार्रवाई संग वीडियो वायरल होने से सामाजिक अपमान भी झेलना पड़ेगा।
सिविल ड्रेस में रहेंगी महिला सिपाही
शहर के सभी थानों में एंटी रोमियो टीम का गठन करने के साथ ही सख्ती से आदेश दिया गया है कि महिला सिपाही जींस टॉप और सिविल ड्रेस में स्कूलों, बाजारों में घूम-घूम कर शोहदों को चिन्हित कर पकड़ेंगी। एसएसपी ने थाने पर छेडख़ानी से संबंधित कोई भी शिकायत आने पर फौरन आरोपित की धरपकड़ का आदेश दिया है।
लंबित मामलों में जल्द चार्जशीट दाखिल होगी
शहर में रेप के कई मामले लंबित हैं। कल्याणपुर में 27 मई को एक पड़ोसी ने किशोरी को बहला फुसलाकर अर्मापुर के जंगल में ले जाकर दुष्कर्म, पनकी में 02 जून को तिलक समारोह में गांव का ही युवक ने बच्ची को अगवा करके दुष्कर्म किया, महाराजपुर में 25 मई को कोल्ड ड्रिंक में शराब पिलाकर बच्ची से, 23 मई को किशोरी से, 17 मई को आठ वर्षीय मासूम संग दुष्कर्म के आरोप में जेल गए युवक ने दुष्कर्म किया। घाटमपुर में 13 व 7 मई को घाटमपुर में मासूम से दुष्कर्म, पांच मई को चौबेपुर में पांच साल की बच्ची से, तीन मई को हरबंशमोहाल में किशोरी से दुष्कर्म के मामले में विवेचक को जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करने का आदेश दिया है।
फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई
एसएसपी ने कहा है कि बच्चियों के साथ हैवानियत के सभी मामलों में जल्द विवेचना पूरी कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामलों की सुनवाई होगी। इसके साथ ही मजबूत पैरवी करके आरोपितों को कड़ी सजा दिलवाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही 17 मई को महाराजपुर में बच्ची से दुष्कर्म मामले में, पांच मई को चौबेपुर में, 9 जून को नौबस्ता में दुष्कर्म मामले में मौलवी, 7 मई को घाटमपुर में दुष्कर्म के आरोपितों के साथ ही अन्य रेप के आरोपितों पर एनएसए की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
15 Jun 2019 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
