चमनगंज, बेगमगंज, नई सडक, अनवरगंज, लाटूस रोड, खटिकियाना सहित एक दर्जन से ज्यादा मोहल्लों में यूपी के मोस्ट वांटेड अपराधियों की शरणस्थली है। इन इलाकों में हर रोज वर्चस्व को लेकर बम और फायरिंग आम बात हो गई है। डी.2 गैंग, डी.3, डी.4, डी.5 और डी 39 गैंग के सरगना यहीं से बैठकर गैर कानूनी काम को अंजाम देते थे। अभी भी इन इलाकों में डी 39 गैंग सक्रिय है और उसकी कमान शार्प शूटर रईस बनारसी के हाथों में है। इन इलाकों पर ड्रग, अफीम, हिरोइन, कच्ची शराब, सहित अन्य गैग कानूनी काम बदस्तूर जारी हैं। मोनू पहाड़ी माती जेल में बैठकर चमनगंज और बेकमगंज से अपने गैर कानूनी धंधे चला रहा है।