
तेजस में कन्फर्म टिकट ही जारी होंगे, टीटी ट्रेन में नहीं बना सकेंगे टिकट
कानपुर। दिल्ली से लखनऊ वाया कानपुर सितंबर के अंतिम सप्ताह या अक्तूबर के पहले सप्ताह में प्रस्तावित तेजस एक्सप्रेस में केवल कन्फर्म टिकट ही जारी होंगे। टीटीई चलती ट्रेन में टिकट नहीं बना पाएंगे। सीटें खाली होने पर ट्रेन छूटने के दो मिनट पहले तक रेल टूरिज्म एंड कैटरिंग कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के करंट काउंटर से टिकट इश्यू होगा।
दूसरी ट्रेनों से ज्यादा चार्ज चुकाना होगा
कानपुर दिल्ली रूट पर तेजस पहली ऐसी ट्रेन होगी जिसमें परिचालन, सिग्नल और पार्सल बुकिंग का अधिकार रेलवे के पास होगा। बाकी सारा काम रेल टूरिज्म एंड कैटरिंग कॉरपोरेशन के अधीन होगा। रेलवे अफसरों ने बताया कि इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों कीको खानपान के नाम पर वंदेभारत, शताब्दी, राजधानी जैसी ट्रेनों से अधिक चार्ज चुकाना पड़ेगा। इसमें दूसरी ट्रेनों से अधिक व्यंजन परोसे जाएंगे। इसका चार्ज टिकट में ही जुड़ा होगा।
नवरात्र में होगा संचालन
आईआरसीटीसी लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि नवरात्र (29 सितंबर से 9 अक्तूबर-2019) के मौके पर चलाया जाएगा। इसका संचालन प्लेटफॉर्म नंबर नौ से होगा। इस पर रेलवे के परिचालन अनुभाग ने मसौदा तैयार कर लिया है। तेजस में खानपान का चार्ज वंदेभारत और शताब्दी से ज्यादा होगा। एसीचेयर कार में तेजस में ३६० रुपए, वंदेभारत में ३०८ और शताब्दी में २०० रुपए चार्ज है। जबकि एग्जिक्यूटिव क्लास में तेजस, वंदेभारत और शताब्दी का चार्ज क्रमश: ४१५, ३६५ और २३० रुपए है।
दिल्ली से लखनऊ केवल दो स्टॉपेज
दिल्ली से लखनऊ के बीच केवल दो स्टॉपेज होंगे। इसे १३० किलोमीटर की रफ्तार से चलाया जाएगा। इस ट्रेन में अफसरों और कर्मचारियों के ड्यूटी पास मान्य नहीं होंगे। रेलवे अफसरों ने इस ट्रेन के परिचालन संबंधी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके साथ ही रेल टूरिज्म एंड कैटरिंग कारपोरेशन के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक ने बातया कि यह पहली ट्रेन होगी जिसका परिचालन कार्य रेलवे का होगा।
Published on:
26 Aug 2019 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
