सभी स्वतंत्रता सेनानी बिठूर गए और वहीं रणनीति बनी और भगतसिंह, राजगुरु और गया प्रसाद कटियार लाहौर के लिए निकल गए। लाहौर कांड के बाद भगत सिंह और राजगुरु गिरफ्तार कर लिए गए। वहीं, दिल्ली से जगदीश प्रसाद कटियार को अंग्रेजी फौज ने पकड़ लिया, तीनों को काला पानी भेज दिया गया। जिसमें भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी की सजा हुई। वहीं, जगदीश प्रसाद को आजीवन काले पानी की सजा सुनाई गई।