28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur News सड़क पर उतर कर ’’यमराज’’ ने संभाली ट्रेफिक की कमान

एडीजी की पहल पर रक्षक सेवा संस्थान के सहयोग से चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान।

2 min read
Google source verification
when yamraj took over the command of the traffic wearing the helmet

Kanpur News सड़क पर उतर कर ’'यमराज'’ ने संभाली ट्रेफिक की कमान

कानपुर। एडीजी प्रेम-प्रकाश ADG Prem Prakash शहर की यातायात व्यवस्था traffic arrangement को पटरी पर लाने और सड़क हादसे रोकने के लिए इनदिनों खुद कमान संभाले हुए हैं। लोवर-टीशर्ट पहनकर वह चौराहों पर खड़े होकर बिना हेलमेट Helmet without व तीन सवारी बाइक चलानें वालो का चालान कर रहे हैं तो वहीं बुधवार को उन्होंने रक्षक सेवा संस्थान के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान संस्था के सदस्य मनोज राज चंद्रा ने यमराज yamraj का रूप धारण किया, जिसे देख बाइक सवार इधर-उधर भागने लगे। कुछ युचकों को उन्होंने रोक कर हेलमेट पहन कर बाइक चलाने का संकल्प दिलाने के साथ ही कहा कि अगर हेलमेट नहीं लगाया तो यमलोक जाना पड़ सकता था।

यमराज ने परखी यातायात व्यवस्था
एडीजी प्रेमप्रकाश ADG Prem Prakash बुधवार को रक्षक सेवा संस्थान के सहयोग से शहर में वाहन चालकों के लिए जागरूकता अभियान चलाया। एडीजी ने बड़े चौराहे पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था Traffic arrangement का जायजा लिया। फिर संस्था के सदस्य मनोज राज चंद्रा यमराज Yamraj की भेष में सड़क पर उतरे। चौराहे में खड़े होकर बिना हेलमेट, तीन बाइक सवार और बिना बेल्ट के चार पहिया वाहन चला रहे लोगों को रोका। इस दौरान एडीजी के साथ ही यातायात पुलिस भी मौजूद रही। चालान काटने के बजाए यमराज ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया। चंद्रा ने लोगों से कहा कि आतंकवादी घटनाओं से ज्यादा सड़क दुर्घटना में आमलोगों की मौत हो रही है। ऐसे में घर से निकलते समय से हेलमेट लगाएं। बाइक को तेज न दौड़ाएं।

किया जाएगा सम्मानित
एडीजी प्रेमप्रकाश ने भी कहा कि पुलिस ऐसे लोगों का स्वागत करती है जो ट्रैफिक को सुचारु रूप से बनाने में सहयोग करते हैं। इस तरह के जो क्रिएटिव कार्य करेंगे उन्हें पुलिस विभाग से सम्मानित किया जायेगा। एडरजी ने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने से दुर्घटना ज्यादा होती है. इसलिए पुलिस मोटरसाईकिल चालने वालों का मुंह भी सूंघे कि उसने नशा तो नहीं कर रखा। यदि वाहन चालक ने नशा कर रखा हो तो उसके खिलाफ जुर्माने के साथ वाहन जब्त के साथ जेल भेंजे।

गंवों में लगाएं चौपाल
कानपुर में 2018 से लेकर मार्च 2019 तक करीब 700 से ज्यादा हादसे हुए, जिसमें चार सौ के करीब लोगों की मौत हुई, वहीं सैकड़ों घायल होकर विकलांग हो गए। एडीजी ने आमशहरी से अपील की है कि वो याताया के नियमों का पालन करें, जिससे कि आप और सड़क पर चलने वाला अन्य व्यक्ति सुरक्षित रहे। एडीजी ने सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों से कहा है कि वो यातायात के लिए जागरूकता अभियान चलाएं। ग्रामप्रधान गांवों में चौपाल लगाकर बाइक चलाने वाले को हेमलेट के साथ ड्राइवरिंग लाइसेंस बनवाएं।

फिर दौड़ा ली बाइक
एडीजी ने कहा कि सड़कों पर सप्ताह में दो दिन यमराज का राज होगा। शहर के चौक-चौराहे में जाकर यमराज उन चालकों को बताएंगे कि यातायात के नियमों का पालन न करने से किस तरह सड़क हादसे होते हैं। इन सड़क हादसों में हर साल कितने लोगों की जान जाती है। ऐसे में यमराज महीने में आठ दिन वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेंगे। यमराज को देख बिना हेलमेट बाइक चालकों ने बाइक दौड़ा ली। कुछ बाइक चालकों ने तो चौराहे से कुछ दूरी पर ही बाइक रोक ली और वापस चले गए। दूसरी ओर यमराज को सड़क पर देख यात्रियों में भी आकर्षण का केंद्र बना रहा। स्कूल से आते समय बच्चे यमराज को देखने के लिए सड़क पर ही खड़े हो गए।

Story Loader