scriptSuccess Story: कौन हैं कानपुर की रहने वाली कृतिका मिश्रा? मास्टर की बेटी ने बिहार में गाड़े झंडे | Who is ias kritika mishra | Patrika News
कानपुर

Success Story: कौन हैं कानपुर की रहने वाली कृतिका मिश्रा? मास्टर की बेटी ने बिहार में गाड़े झंडे

Success Story: कानपुर की कृतिका मिश्रा ने हिंदी मीडियम से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में टॉप किया था। फिलहाल वह बिहार कैडर की आईएएस अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

कानपुरAug 10, 2024 / 07:10 pm

Swati Tiwari

Success Story: कानपुर की कृतिका मिश्रा ने हिंदी मीडिया से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में टॉप किया था। यह उनका दूसरा अटेंप्ट था जिसमें उन्हें सफलता मिली थी। पहले अटेंप्ट में वे इंटरव्यू क्लियर नहीं कर पाई थीं। कृतिका ने एक इंटरव्यू में कहा था कि लास्ट अटेंप्ट में इंटरव्यू में नहीं हुआ तो फिर से प्रीलिम्स देना था, जो एक तरह से ट्रोमा की तरह था। कृतिका मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली हैं और वह बिहार कैडर की आईएएस अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

कौन हैं IAS कृतिका मिश्रा? 

IAS कृतिका मिश्रा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली हैं। कृतिका ने 12वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई आर्ट्स स्ट्रीम से की है और अभी वह अपने शहर कानपुर यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही हैं। UPSC की सिविल सेवा परीक्षा 2022 में हिंदी माध्यम से टॉप करने वाली कृतिका को 66 वीं रैंक मिली थी। पहले अटेंप्ट में वे इंटरव्यू क्लियर नहीं कर पाई थी। वर्तमान में वह बिहार कैडर में साल 2023 बैच की आईएएस हैं। 

पिता एक इंटर कॉलेज में टीचर पर कार्यरत 

कृतिका के पिता एक इंटर कॉलेज में टीचर हैं वहीं उनकी मां एलआईसी में काम करती हैं।

Hindi News/ Kanpur / Success Story: कौन हैं कानपुर की रहने वाली कृतिका मिश्रा? मास्टर की बेटी ने बिहार में गाड़े झंडे

ट्रेंडिंग वीडियो