ऐसा ही एक परहुल देवी का मंदिर है। जो मैथा ब्लाक के लम्हरा गांव में स्थापित है। यह मंदिर वहां से गुजरी रिंद नदी के किनारे स्थित है, जो कि आल्हा ऊदल काल से जुडा इतिहास याद दिलाता है। आल्हा ने युद्ध में जीत हासिल करने के लिये परहुल देवी के मंदिर में एक सोने का ज्योति कुंड बनवाया था। जिसमें ज्योति जलाकर मनोकामना मांगी थी।