मिली जानकारी के मुताबिक, पालपुर गांव निवासी युवती खेत में मिर्च की फसल की रखवाली कर रही थी। उसके पति व अन्य परिवार सदस्य फसल की ढुलाई कर रहे थे। आरोप है कि शाम करीब साढ़े 6 बजे लोधे निषाद शराब के नशे में धुत होकर खेत पर पहुंचा और बदनीयती से युवती से खींचतान करने लगा। अस्मत खतरे में देख युवती गांव की ओर भागी तो गुस्साए युवक ने डंडा फेंककर मार दिया, जिससे उसका सिर फट गया। भागते हुए घर पहुंची युवती ने परिजनों को घटना की जानकारी दी।