11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

महिला का अधजला शव मिलने से मची सनसनी

मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गांव तब अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला की अधजली लाश बरामद हुई।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Gupta

Jan 26, 2016

फरुर्खाबाद.
मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गांव तब अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला की अधजली लाश बरामद हुई। असल में ये शव यहां के निवासी राजीव उर्फ राजू जाटव की पत्नी ज्ञान देवी का था जो शनिवार को उसके घर से मात्र 50 मीटर की दूरी पर संदिग्ध अवस्था में मिला। प्रारंभिक जांच में पुलिस खुदकशी का मामला मान रही है। वहीं ग्रामीण दबी जुबान से हत्या की आशंका जता रहे थे।


ज्ञान देवी का शव झाड़ियों में पड़ा होने की जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। परिजन शव को घर उठा लाये। घटनास्थल के निकट अधजला कूड़ा पड़ा था। सूचना पर सीओ लेखराज सिंह व कोतवाली प्रभारी भीम सिंह जावला फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस पूछताछ में राजू ने बताया कि शुक्रवार मध्यरात तक पत्नी चारपाई पर लेटी थी। इसके बाद वह सो गया। तड़के आंख खुली तो पत्नी ज्ञानदेवी नहीं दिखाई दी।


उसने समझा कि ज्ञानदेवी उसकेभाई प्रदीप की बीमार पत्नी को देखने गई है। सुबह तक वापस न

आने पर खोजबीन शुरू की गई। तो घर से कुछ दूर झाड़ी में उसका अधजला शव पड़ा मिला। ज्ञानदेवी के भाई थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव ढिलावल निवासी सुरेश ने बताया कि उसकी दूसरी बहन रोशनी ने फोन पर घटना की जानकारी दी थी। इसके बाद वह मौके पर आये। घटनास्थल देखने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में ज्ञान देवी की मौत होना प्रतीत हो रहा है।


कोतवाली प्रभारी ने बताया,
"
ज्ञान देवी की तीन पुत्रियों में बड़ी बेटी पूनम (22) की शादी हो चुकी है। जबकि लक्ष्मी (12) व गायत्री (8) घर पर थीं। वह भी मां की मौत के बारे में कुछ नहीं बता सकीं। परिवार गरीब है। खुदकशी का मामला लग रहा है। जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी | वहीं ज्ञानदेवी के शव के पास खून से सनी हुई एक शर्ट पड़ी मिली। उसके निकट ही पीतल की अंगूठी भी पड़ी थी, उस पर एसआर लिखा है। राजू ने शक जताया कि अंगूठी पत्नी की है। लेकिन एसआर लिखे होने के बारे में वह जानकारी नहीं दे सका। खून से सनी शर्ट के बारे में भी राजू कुछ नहीं बता सका। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों के गले खुदकशी की बात नहीं उतर रही है
।"