ज्ञान देवी की तीन पुत्रियों में बड़ी बेटी पूनम (22) की शादी हो चुकी है। जबकि लक्ष्मी (12) व गायत्री (8) घर पर थीं। वह भी मां की मौत के बारे में कुछ नहीं बता सकीं। परिवार गरीब है। खुदकशी का मामला लग रहा है। जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी | वहीं ज्ञानदेवी के शव के पास खून से सनी हुई एक शर्ट पड़ी मिली। उसके निकट ही पीतल की अंगूठी भी पड़ी थी, उस पर एसआर लिखा है। राजू ने शक जताया कि अंगूठी पत्नी की है। लेकिन एसआर लिखे होने के बारे में वह जानकारी नहीं दे सका। खून से सनी शर्ट के बारे में भी राजू कुछ नहीं बता सका। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों के गले खुदकशी की बात नहीं उतर रही है