scriptHuman Trafficking Update: ओमान में फंसी महिला वतन वापसी के लिए पहुंची दूतावास, गोवा की महिला ने भी कानपुर पुलिस से लगाई गुहार | Woman Trapped In Oman Reached Indian Embassy, Goa Woman Also Pleaded | Patrika News

Human Trafficking Update: ओमान में फंसी महिला वतन वापसी के लिए पहुंची दूतावास, गोवा की महिला ने भी कानपुर पुलिस से लगाई गुहार

locationकानपुरPublished: Jul 04, 2021 04:08:15 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

-डीसीपी क्राइम के प्रयास से उन्नाव की महिला ओमान के भारतीय दूतावास पहुंची,-औपचारिकता पूरी होते ही महिला की जल्द भारत होगी वापसी,-ओमान में फंसी गोवा की एक महिला ने भी वॉयस मैसेज भेज कानपुर पुलिस से लगाई गुहार,

Human Trafficking Update:  ओमान में फंसी महिला वतन वापसी के लिए पहुंची दूतावास, गोवा की महिला ने भी कानपुर पुलिस से लगाई गुहार

Human Trafficking Update: ओमान में फंसी महिला वतन वापसी के लिए पहुंची दूतावास, गोवा की महिला ने भी कानपुर पुलिस से लगाई गुहार

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. मानव तस्करों (Human Trafficking) के चंगुल में फंसकर ओमान (Oman Country Trafficking) पहुंची महिलाओं को कानपुर पुलिस द्वारा भारत लाने का प्रयास जारी है। उन्नाव और जालंधर की महिलाओं के वापसी के बाद अब ओमान में फंसी उन्नाव कांशीराम की महिला को भारत लाने की नाकाम कोशिश जारी है। महिला डीसीपी क्राइम (DCP Crime Kanpur Salman Patil) के प्रयास से वहां स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy) तक पहुंच गई। वहां की जरूरी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जल्द ही भारत भेजा जाएगा। इसी दौरान बेकनगंज व उन्नाव के सफीपुर की दो अन्य महिलाओं ने भी तस्करों से भारत लाने के लिए पुलिस को वायस मैसेज भेजा है।
मानव तस्करों ने करीब 20 महिलाओं को खादी देशों भेजा

दरअसल मानव तस्करों ने अच्छी सैलरी की नौकरी का झांसा देकर करीब 20 महिलाओं को ओमान, अरब व खाड़ी देशों में भेज दिया था। इसमें कानपुर, उन्नाव सहित अन्य राज्यों की महिलाए वहां चंगुल में फंस गई। ओमान पहुंचते ही इन महिलाओं के साथ मारपीट अत्याचार कर उन्हे वहां के शेख के घरों में भेज दिया गया। जहां उन पर जुल्म होने लगे। वहां सर्वेंट दफ्तर की संचालिका ने इन महिलाओं के पासपोर्ट व वीजा आदि भी जब्त कर लिए। मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने अप्रैल में दो मानव तस्करों अतीकुर्रहमान व मुजम्मिल को जेल भेजा था। पुलिस ने प्रयास कर कांशीराम कालोनी उन्नाव के राजमिस्त्री की पत्नी और मई में पंजाब के संगरूर व जालंधर की दो महिलाओं को भारत वापस बुलाया था।
गोवा की महिला ने भी कानपुर पुलिस से लगाई गुहार

इसके बाद कांशीराम कालोनी व सफीपुर की दो महिलाएं और बेकनगंज की एक महिला ने डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल से मदद की गुहार लगाई थी। डीसीपी ने बताया कि पुलिस के प्रयास से उन्नाव की एक और महिला ओमान के भारतीय दूतावास पहुंच गई है। जल्द ही उसकी भारत वापसी की उम्मीद है। वहीं कानपुर पुलिस के प्रयास से महिलाओं की वतन वापसी देख ओमान में फंसी गोवा के पणजी की भी एक महिला ने डीसीपी क्राइम को वायस मैसेज भेजकर गुहार लगाई है। डीसीपी ने बताया कि उन्होंने गोवा के एसपी से बात की है, वह उनके बैचमेट हैं। उन्हें पूरी प्रक्रिया समझाई गई है। साथ ही महिला से भी कहा गया है कि वह एसपी को अपने दस्तावेज भेज दे ताकि अग्रिम कार्रवाई शुरू की जा सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो