
राह चलते छेड़छाड़ से परेशान महिला पहुंची पुलिस कमिश्नर की चौखट पर, जानें पूरा मामला
महिला का कहना है कि बच्चों को स्कूल लेने जाते समय रास्ते में युवक गंदे गंदे कमेंट करता है। जबरन हाथ पकड़ने की कोशिश करता है। विरोध करने पर मारने पीटने पर आमादा हो जाता है। पुलिस कमिश्नर ऑफिस में शिकायती पत्र देकर महिला ने सुरक्षा की गुहार लगाई है। एडीसीपी ने पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
मामला फजलगंज थाना क्षेत्र का है। यहां की रहने वाली महिला ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। बच्चों को स्कूल से लेने के लिए उसे जाना पड़ता है। इस दौरान मोहल्ले का रहने वाला सोनू उसके साथ छेड़खानी करता है। जबरन हाथ पकड़ने की कोशिश करता है। इस दौरान गंदे गंदे, अश्लील कमेंट करता है।
शिकायती पत्र में महिला ने बताया कि सोनू नाम का यह लड़का दूसरे समुदाय का है और उसे लव जिहाद का शिकार बनाना चाहता है। विरोध करने पर सोनू मारपीट करने लगता है। धमकी देता है कि कहीं का नहीं छोड़ेंगे। उसे अपनी और बच्चों की चिंता हो रही है।
महिला की शिकायत को पुलिस ने लिया संज्ञान, एडीसीपी ने जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देश
महिला की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही है। एडीसीपी बृजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि महिला ने शिकायत की है। जिस पर पुलिस से जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
07 Jan 2023 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
