21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड बैंक का एचबीटीयू व यूपीटीटीआई को तोहफ़ा, 70 हजार सैलरी संग दिए 35 फैकल्टी मेंबर्स

फैकल्टी की कमी से जूझ रहे कानपुर के इंजीनियरिंग संस्थानों के लिए अच्छी खबर है. संस्‍थानों के इस क्राइसिस को खत्म करने के लिए वर्ल्‍ड बैंक ने अपना एक कदम आगे बढ़ाया है. टेक्निकल एजूकेशन क्वॉलिटी इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम के तहत वर्ल्‍ड बैंक यूपी के चुनिंदा गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में फैकल्टी क्राइसिस को कम करने के लिए कदम उठा रहा है.

2 min read
Google source verification
kanpur

वर्ल्ड बैंक का एचबीटीयू व यूपीटीटीआई को तोहफ़ा, 70 हजार सैलरी संग दिए 35 फैकल्टी मेंबर्स

कानपुर। फैकल्टी की कमी से जूझ रहे कानपुर के इंजीनियरिंग संस्थानों के लिए अच्छी खबर है. संस्‍थानों के इस क्राइसिस को खत्म करने के लिए वर्ल्‍ड बैंक ने अपना एक कदम आगे बढ़ाया है. टेक्निकल एजूकेशन क्वॉलिटी इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम के तहत वर्ल्‍ड बैंक यूपी के चुनिंदा गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में फैकल्टी क्राइसिस को कम करने के लिए कदम उठा रहा है. इसकी शुरुआत कानपुर के प्रॉमिनेंट संस्थान एचबीटीयू और यूपीटीटीआई से हो चुकी है. एचबीटीयू के लिए 29 और यूपीटीटीआई के लिए 6 फैकल्टी मेंबर्स भेजे गए हैं. इनकी सैलरी वर्ल्‍ड बैंक ही देगा. फैकल्टी मिलने का सीधा फायदा छात्रों को मिलेगा.

मिलेगा ऐसा फायदा
एचबीटीयू के रजिस्ट्रार प्रो. मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि वर्ल्‍ड बैंक ने इस बार नेशनल प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट(एनआईपीयू) में एचबीटीयू को 29 फैकल्टी मेंबर्स दिए हैं. इनमें कुछ ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है. हर फैकल्टी मेंबर को 70 हजार रुपए प्रति महीने सैलरी के रूप में वर्ल्‍ड बैंक की ओर से दिए जा रहे हैं. 2020 तक वर्ल्‍ड बैंक की यह सुविधा टेक्निकल एजूकेशन में सपोर्ट देगी. एचबीटीयू में स्वीकृत 131 पोस्ट में 71 पोस्ट खाली हैं. एनआईपीयू के जरिए 29 फैकल्टी मिलने से छात्रों को पढ़ाई में काफी फायदा मिलेगा.

ऐसा बताया को-ऑर्डिनेटर ने
यूपीटीटीआई की मीडिया को-ऑर्डिनेटर डॉ. नीलू कॉम्बो ने बताया कि संस्थान के लिए स्वीकृत 27 पोस्ट में 12 पोस्ट खाली थीं. एनआईपीयू से 6 फैकल्टी मिलने की वजह से यह संख्या 6 हो गई है. वर्ल्‍ड बैंक के प्रोग्राम के तहत मिली मदद से इंग्लिश में सूफिया अजीम, कम्प्यूटर साइंस में सोनी चौरसिया, गणित में चन्द्रशेखर, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में अख्तारुल इस्लाम, एमएल रेगर, शुभम जोशी ने यूपीटीटीआई में ज्वॉइन किया है. फैकल्टी मेंबर्स बढऩे से स्टूडेंट्स को सीधा फायदा मिलेगा. गौरतलब है कि एचबीटीयू जैसी टेक्निकल यूनिवर्सिटी में 65 प्रतिशत से ज्यादा परमानेंट फैकल्टी की पोस्ट खाली पड़ी हुई हैं. प्रतिवर्ष करीब 500 छात्रों को 13 ब्रांच में प्रवेश दिया जाता है.