25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur news: “तुम मेरी नहीं तो फिर किसी और कि नहीं”, सनकी आशिक ने उठा लिया यह खौफनाक कदम

Kanpur news: कानपुर में एक तरफा प्रेम के चलते युवक ने युवती को दिनदहाड़े कुल्हाड़ी व चाकुओं से गोदकर मौत की घाट उतार दिया। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद युवक ने भी जहर खा लिया। इलाज के दौरान युवक की भी मौत हो गई है।

2 min read
Google source verification
Kanpur news:

Kanpur news: "तुम मेरी नहीं तो फिर किसी और कि नहीं", सनकी आशिक ने उठा लिया यह खौफनाक कदम

Kanpur news: कानपुर में फिल्मी अंदाज में एक सनकी आशिक ने यह कहते हुए की "तुम मेरी नहीं तो फिर किसी और कि नहीं", दिनदहाड़े एक युवती पर कुल्हाड़ी व चाकू से ताबड़तोड़ वार करके युवती की हत्या कर दी और फिर युवक ने भी खुद जहर खा लिया था। वही हत्या के कुछ घंटे के बाद सनकी आशिक की भी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वही हत्या वजह एकतरफा प्रेम में सनकी आशिक के द्वारा पहले युवती की हत्या फिर आत्महत्या मामले से पूरा शहर रह स्तब्ध रह गए हैं। हालांकि, पुलिस अभी भी कई बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है।

बताते चलें कि बिल्हौर में दिनदहाड़े हुई हत्या को लेकर गदनपुर आहार ग्राम के ग्रामीण व परिजनों ने बताया कि उनके ही गांव में रहने वाला सुरेश उनकी बेटी से एकतरफा प्रेम करता था। वह अक्सर शादी के लिए बेटी पर दबाव बनाता था। एक वर्ष पूर्व उसने युवती के भाई के साथ मारपीट भी की थी। घटना से तीन दिन पहले भी युवती को गांव से कुछ दूर युवक ने रास्ते में रोककर शादी का दबाव बनाया था। यह बात घरवालों को पता चली तो युवक कहीं भाग गया था।

युवती की शादी तय होने के बाद सुरेश से घर वाले डरे हुए थे। उन्हें आशंका थी जिसके चलते रविवार की सुबह दामाद सनोज के साथ बेटी को उनके घर भेजने की तैयारी की। सुरेश पूरी तैयारी से हत्या करने आया था। उसके पास कुल्हाड़ी के साथ ही चाकू भी था। पहले उसने युवती पर कुल्हाड़ी से वार किया लेकिन, छीनाझपटी के दौरान कुल्हाड़ी का बेंट टूटने पर युवक ने चाकू निकालकर वार तब तक किया जब तक उनकी बेटी की मौत नहीं हो गई।

वहीं जब पुलिस ने सुरेश की तलाश शुरू करी तो युवती की हत्या करने के बाद सुरेश ने भी जहर खा लिया था। जिसे पुलिस ने तत्काल सीएससी में भर्ती कराया था। जहां से कानपुर वह रेफर कर दिया गया था। कानपुर में इलाज के दौरान सुरेश की भी मौत हो गई।