
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आलीराजपुर जिला आज भी लॉकडाउन,बुंदेलखंड में कोरोना पर जीत के लिए अभे़द्य चक्रव्यूह,सरहद में दखिल हुए लंदन-ईरान से आए चार लोग
झांसी । कोरोना वायरस के चलते उत्तर प्रदेश के 15 जिलों को लाॅकडाउन किया गया है। सूबे में जानलेवा किलर को रोकने के लिए प्रदेश सरकार कडे कदम उठा रही है तो बुंदेलखंड भी अलर्ट पर है। 14 मार्च को लंदन से झांसी आए युवक के बारे में जब स्वास्थ्य विभाग को जानकरी हुई तो तत्काल एक टीम मौके पर पहुंची और जांच की। जांच के दौरान युवक के स्वस्थ्य पाए जाने पर विभाग ने राहत की सांस ली। इसी बीच तीन युवकों के ईरान से ललितपुर जनपद में आने की जाकनारी मिलने पर उनके सैंपेल भी जांच के लिए भेजे गए है।
नहीं हुई पुष्टि
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य महकमा किसी तरह का जोखिम नहीं ले रहा है। झांसी में कई टीमों का गठन किया गया है और कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की जानकारी मिलते ही जांच कर रही है। एक मामला समाने आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तुरंत घर पहुंच कर युवक की जांच की। जांच के उपरांत मरीज से लंदन से लौटने से लेकर भारत व झांसी पहुंचने तक की जानकारी की गई। मौजूद टीम ने युवक के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। इस दौरान युवक के भीतर किसी भी तरह की बीमारी नहीं पाई गई।
राहत भरी खबर
कोरोना के नोडल अधिकारी एसके कुलश्रेष्ठ ने बताया कि सूचना मिलने पर तुरंत ही टीम को भेजा गया था। जांच के दौरान युवक को स्वस्थ्य पाया गया है। उन्हें 14 दिन तक घर में ही अकेले रहने की सलाह दी गई है। इसके अलावा लोगों से अपील की गई है कि वह घरों पर रहें। बाहर से आने वाले व्यक्ति की तत्काल सूचना दें। फिलहाल झांसी में एक भी कोरोना का मरीज नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें मोहल्लों में जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं और अफवाहों से बचने के साथ सावधानी बरतनें की सलाह दे रही हैं।
बड़े रेस्टोरेंट, मॉल, शोरूम बंद
जिलाधिकारी आंद्रा वामसी की ओर से जारी किए गए निर्देशों के तहत कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जिले में दो अप्रैल तक के लिए सभी क्रशर, बड़े रेस्टोरेंट, मिष्ठान भंडार, बड़े रिटेल स्टोर, मॉल, भोजनालय, मल्टी ब्रांड शोरूम बंद कर दिए गए हैं। छोटी खान-पान फास्ट फूड की दुकानें व अन्य छोटी दुकानें खुलीं रहेंगी, लेकिन उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के उपायों का पालन सुनिश्चित करना होगा। दुकान पर किसी भी दशा में पांच से अधिक लोग एकत्र न हों और सभी के बीच न्यूनतम दो मीटर की दूरी हो। साफ सफाई और सेनेटाइजर की समुचित व्यवस्था हो। देसी - विदेशी शराब की दुकानों पर भी ये आदेश लागू होगा।
ललितपुर स्थित होटले में ठहरे थे युवक
कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित देशों में ईरान भी है। ईरान के तीन लोग ललितपुर जिले के सावरकर चैक के पास स्थित पारस होटल में 20 मार्च की रात 11.50 बजे आए। रात भर रुकने के बाद अगले दिन 21 मार्च की सुबह 12.10 बजे तीनों ने चेक आउट कर दिया। इसी होटल में दिल्ली से आए तीन लोग ठहरे। सोमवार को जिला प्रशासन को इसकी जानकारी हुई तो एएसपी अवधेश कुमार विजेता, तहसीलदार सदर मनोज कुमार, शहर कोतवाल संजय कुमार शुक्ला होटल पहुंचे। उन्होंने होटल के रजिस्टर जांचे तो पता चला कि तीन ईरानी होटल में ठहरे थे।
नेपाल के जरिए भारत में दाखिल
प्रशासन ने होटल में ठहरने वालों की स्क्रीनिंग कराई। कोरोना वायरस के चलते होटल संचालक एवं कर्मचारियों को क्वारंटीन करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद होटल को सील कर दिया गया। कोतवाल संजय कुमार शुक्ला ने बताया कि लापरवाही के कारण होटल को सील करने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ईरानी लोगों के वीजा और पासपोर्ट होटल में जमा कराए गए थे। कोतवाल के मुताबिक तीनों ईरानी नेपाल के रास्ते भारत आए थे। नवंबर से वह भारत में ही हैं। यहां से उनके दिल्ली जाने की जानकारी मिली है। उनके नाम हामिद, मुस्तफा और मो. हुसैन है।
बाहर से आने वालों की जांच
झांसी और ललितपुर के अलावा पांच अन्य जनपदों में भी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। बंादा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा और जालौन में अभी तक एक भी कोरोना से संक्रमित मरीज सामनें नहीं आया। इन जिलों में शहर से लेकर गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। महोबा और हमीरपुर जनपद के सबसे ज्यादा लोग दिल्ली, सूरत औा मुम्बई में नौकरी व मजदूरी करते हैं। वहां पर लाॅकडाउन होने के चलते कुछ लोग अपने-अपने गांव आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांवों में जाकर इनकी जांच कर रही हैं।
Published on:
24 Mar 2020 08:20 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
