27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बौद्ध धर्म की विवाह रीति से परिणय सूत्र में बंधे15 जोड़े

15 couples tied in the marriage ceremony of Buddhism डॉ. बीआर अम्बेडकर मानव सेवा समिति ने किया आयोजन करसौली गांव में हुआ जाटव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन

2 min read
Google source verification
बौद्ध धर्म की विवाह रीति से परिणय सूत्र में बंधे15 जोड़े

बौद्ध धर्म की विवाह रीति से परिणय सूत्र में बंधे15 जोड़े

हिण्डौनसिटी. डॉ बी आर अम्बेडकर मानव सेवा समिति के तत्वावधान में बुधवार को गांव करसौली में प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में बौद्ध धर्म की विवाह की रीति रिवाजों से जाटव समाज के 15 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंध जीवन के हमसफर बने। विवाह सम्पन्न होने के बाद के नव दम्पतियों को उपहारों के अलावा भारतीय संविधान की प्रति भेंट की गई। सम्मेलन में वर-वधू पक्ष के लोगों सहित जाटव समाज के 360 गांवों से लोगों ने शिरकत की।


आयोजन समिति के अध्यक्ष गोपाल फौजी ने बताया कि कांशीराम जयंती पर आयोजित समिति के प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह के लिए वर व वधू का नि:शुल्क पंजीयन किया गया। दोपहर में करौली जिले सहित अन्य जिलों के वर वधू पक्ष के लोग वाहनों से विवाह स्थल पर पहुंचे। इस दौरान करीब 20 बीघा क्षेत्र में लगा विवाहोत्सव पांडाल भीड़ खचाखच भर गया। करसौली गांव के भगत परिवार के गंगाराम जाटव की अध्यक्षता ने मुख्य अतिथि लाखन सिंह ठेकेदार जाटव बस्ती हिण्डौनसिटी ने भगवान बुद्ध ,डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसे दौरान आगरा से आए बौद्धाचार्य आगरा फूलचंद बौद्ध व बौद्धाचारिणी बौद्ध धर्म की स्तुतियों और रीति के साथ विवाह सम्मन्न कराया। साथ ही वर-वधू के माता-पिता व अभिभावकों की मौजूदगी में बौद्ध धर्म के पंचशील की शपथ ग्रहण कराई। कार्यक्रम में आगरा से आए गायकों ने बौद्ध धर्म के भजन व सामाजिक चेतना के संदेश के गीतों का गायन किया। आयोजन समिति के संगठन मंत्री ओमप्रकाश सुमन ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने समाज में बालिका शिक्षा सहित समाज सुधार के प्रयासों पर जोर दिया। नवदम्पतियों को पंचशील का दुपट्टा पहना कर संविधान निर्माता बीआर अंबेडकर और भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुगर लाल ठेकेदार, कोषाध्यक्ष देशराज जाटव, डॉ. राकेश करसोलिया सहित जाटव समाज के हजारों महिला पुरूष उपस्थित थे। कार्यक्र म का संचालन समिति के महामंत्री नेमीचंद जाटव व शांतिलाल करसौलिया ने किया।

वर-वधू को दिए उपहार-
सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन समिति की ओर से प्रत्येक जोडे को करीब 2 लाख रुपए के उपहार दिए गए। समिति सूत्रों के अनुसार सोने मंगलसूत्र, सोने की नाक व कान की बाली, चांदी की पायजेब, चिटकी, चांदी की अंगूठी, दूल्हा- दुल्हन के कपड़े , वर-वधू को हाथ की घड़ी, पलंग, गद्दा सेट, कंबल तकिये, सेंटर टेबल ,दो कुर्सियां ,ड्रेसिंग टेबल, ज्यूस- मिक्सर व चौकी, 25 बर्तनों का सेट, एलईडी, दो छत के पंखे सहित अनेक उपहार दिए गए।