31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karauli Murder: शादी से इनकार करने पर 20 वर्षीय युवती की हत्या, शिक्षक बनने का था सपना, घास काटने गई थी मां

Karauli Murder: राजस्थान के करौली जिले में 20 वर्षीय युवती की हत्या का मामला सामने आया है। मां करीब 9 बजे जब घास लेकर घर लौटी तो बेटी को घर के अंदर मृत अवस्था में खून से लथपथ देखा।

2 min read
Google source verification

करौली

image

Kamal Mishra

Jul 19, 2025

Rajasthan Police

प्रतीकात्मक तस्वीर-पत्रिका

करौली। टोडाभीम क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह घर पर खाना बना रही 20 वर्षीय युवती की हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने गला दबाकर और पत्थर से सिर कुचलकर युवती की निर्मम हत्या कर दी। घटना की सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, मृतका की मां सुबह घास काटने के लिए खेत गई थी। करीब 9 बजे जब वह घास लेकर घर लौटी तो बेटी को घर के अंदर मृत अवस्था में खून से लथपथ देखा। उसने तुरंत इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल मीणा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

आरोपी युवक से चल रही थी शादी की बात

मृतका की मां ने बताया कि दौसा जिले के बैजुपाड़ा थाना क्षेत्र के कोठीन गांव निवासी खेमचंद मीना से बेटी के रिश्ते की बात चल रही थी। लेकिन लड़के के पिता ने ही यह कहकर शादी से इनकार कर दिया कि उनका बेटा कुछ कमाता नहीं है। वे इसकी जिम्मेदारी नहीं ले सकते हैं। इसके बाद मृतका की मां ने भी शादी से इनकार कर दिया, लेकिन आरोपी खेमचंद युवती पर शादी के लिए दबाव बना रहा था।

20 दिन पहले युवती को घेर लिया था युवक

मां ने बताया कि करीब 20 दिन पहले उसकी बेटी को खेमचंद ने महुआ में घेर लिया था। जिसकी रिपोर्ट महुआ थाने में दी थी। आए दिन वह उसे धमकियां देकर परेशान कर रहा था। शुक्रवार को उसने उसकी बेटी की गलाकर दबाकर व सिर कुचलकर हत्या कर दी। मामले में डीएसपी मुरारीलाल ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

पिता का दस साल पहले हो चुका निधन

मृतका के पिता की मृत्यु लगभग 10 वर्ष पूर्व हो चुकी है। मृतका अपनी मां के साथ ही घर पर रहती थी। मृतका के भाई और भाभी दिल्ली में मजदूरी करते हैं, जबकि बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। मृतका दौसा से बीएसटीसी की पढ़ाई कर रही थी और उसका सपना शिक्षक बनने का था। घटना के बाद लोगों में रोष है। उन्होंने आरोपी युवक को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।

पुलिस ने जुटाए फॉरेंसिक साक्ष्य

घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम को भी बुलाया गया, जिन्होंने घटना स्थल से अहम साक्ष्य एकत्रित किए। घटना को लेकर मृतका की मां ने एक युवक को नामजद कर मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हत्या के आरोपी युवक खेमचंद मीणा निवासी कोठीन की तलाश में पुलिस टीम रवाना कर दी है। घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली।