
प्रतीकात्मक तस्वीर-पत्रिका
करौली। टोडाभीम क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह घर पर खाना बना रही 20 वर्षीय युवती की हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने गला दबाकर और पत्थर से सिर कुचलकर युवती की निर्मम हत्या कर दी। घटना की सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मृतका की मां सुबह घास काटने के लिए खेत गई थी। करीब 9 बजे जब वह घास लेकर घर लौटी तो बेटी को घर के अंदर मृत अवस्था में खून से लथपथ देखा। उसने तुरंत इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल मीणा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतका की मां ने बताया कि दौसा जिले के बैजुपाड़ा थाना क्षेत्र के कोठीन गांव निवासी खेमचंद मीना से बेटी के रिश्ते की बात चल रही थी। लेकिन लड़के के पिता ने ही यह कहकर शादी से इनकार कर दिया कि उनका बेटा कुछ कमाता नहीं है। वे इसकी जिम्मेदारी नहीं ले सकते हैं। इसके बाद मृतका की मां ने भी शादी से इनकार कर दिया, लेकिन आरोपी खेमचंद युवती पर शादी के लिए दबाव बना रहा था।
मां ने बताया कि करीब 20 दिन पहले उसकी बेटी को खेमचंद ने महुआ में घेर लिया था। जिसकी रिपोर्ट महुआ थाने में दी थी। आए दिन वह उसे धमकियां देकर परेशान कर रहा था। शुक्रवार को उसने उसकी बेटी की गलाकर दबाकर व सिर कुचलकर हत्या कर दी। मामले में डीएसपी मुरारीलाल ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
मृतका के पिता की मृत्यु लगभग 10 वर्ष पूर्व हो चुकी है। मृतका अपनी मां के साथ ही घर पर रहती थी। मृतका के भाई और भाभी दिल्ली में मजदूरी करते हैं, जबकि बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। मृतका दौसा से बीएसटीसी की पढ़ाई कर रही थी और उसका सपना शिक्षक बनने का था। घटना के बाद लोगों में रोष है। उन्होंने आरोपी युवक को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम को भी बुलाया गया, जिन्होंने घटना स्थल से अहम साक्ष्य एकत्रित किए। घटना को लेकर मृतका की मां ने एक युवक को नामजद कर मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हत्या के आरोपी युवक खेमचंद मीणा निवासी कोठीन की तलाश में पुलिस टीम रवाना कर दी है। घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली।
Published on:
19 Jul 2025 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
