करौली

Rajasthan: लाइब्रेरी में घुसे 3-4 युवक… पढ़ते छात्र को जमकर पीटा, परिजनों ने दर्ज करवाया मामला; VIDEO वायरल

हिण्डौन सिटी में एक लाइब्रेरी में 3-4 युवकों ने पढ़ाई करते दो छात्रों से बेरहमी से मारपीट कर दी।

2 min read
May 18, 2025

करौली जिले के हिण्डौन सिटी शहर के वर्धमान नगर में 60 फीट रोड स्थित एक लाइब्रेरी में शुक्रवार शाम को आए 3-4 युवकों ने पढ़ाई करते दो छात्रों से बेरहमी से मारपीट कर दी। एकाएक हॉल में घुस हमला करने से लाइब्रेरी में अफरा तफरी मच गई। करीब ढाई-तीन मिनट तक की, मारपीट से वहां पढ़ रहे छात्र-छात्राएं डर से सहम गए। आरोपियों द्वारा पीटने से छात्र तरुण कुमार शर्मा अचेत हो गया। जिससे देर शाम परिजनों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। मामले में पीड़ित छात्र के पिता रविकांत शर्मा ने एक जने को नामजद करते हुए 3-4 जनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

नई मंडी थाना पुलिस के अनुसार वर्धमान नगर 60 फीट रोड निवासी रविकांत शर्मा ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उनका पुत्र तरुण पास स्थित लाइब्रेरी में स्वाध्याय करने जाता है। दो तीन दिन पहले एक सहपाठी के जोर से बातें कर उसकी कहासुनी हो गई थी। हालांकि उस दौरान मामला शांत करा दिया गया। शुक्रवार शाम को वह लाइब्रेरी में पढ़ रहा था, अचानक सहपाठी के पक्ष में दो-तीन जने रीडिंग हॉल में आ गए और तरुण व एक अन्य छात्र को कुर्सी से खींच कर लात घूसों से मारपीट करने लगे। एकाएक हॉल में हुए घटनाक्रम पढ़ रहे छात्रों में घबराहट हो गई। घटना के दौरान मौके पर लाइब्रेरी संचालक नहीं था।

तरुण के अचेत होने पर आरोपी मौके से चले गए। इस दौरान रीडिंग हॉल में लगे सीसी टीवी कैमरे में मारपीट की घटना रेकॉर्ड हो गई। सहपाठियों ने तरुण का जिला चिकित्सालय लाकर प्राथमिक उपचार कराया। देर शाम घर पर तबियत बिगड़ने पर उसके फिर से चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इधर, लाइब्रेरी में हुई घटना पर रोष जताते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष बबली चतुर्वेदी, ब्राह्मण समाज करौली के वेदप्रकाश उपाध्याय सहित अन्य लोगों ने नई मंडी थाना में थानाधिकारी से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

Updated on:
18 May 2025 08:55 am
Published on:
18 May 2025 08:52 am
Also Read
View All

अगली खबर