11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Karauli: 2 साल से फरार चल रहा 5 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार, हिण्डौन पुलिस की कार्रवाई

हिण्डौनसिटी पुलिस ने 2 साल से फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है।

hindaun police news
Photo- Karauli Police X Handle

करौली जिले के हिण्डौनसिटी में वाहन से पीछा कर रास्ता रोक मारपीट करने व जान लेवा हमले के मामले में नई मंडी थाना पुलिस 2 साल से फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी महुआ के गांव सांथा निवासी विजय सिंह मीना उर्फ टोपी है। मामले में पुलिस चार आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।

नई मंडी थाना के उपनिरीक्षक इंचार्ज सोहन सिंह ने बताया कि 4 मई 2023 को टोडाभीम निवासी हरीमोहन मीना ने प्राथिमकी में बताया कि 2 मई को रात साढ़े आठ बजे उसका पुत्र रवि अपने पड़ौसी गांव जिन्शी का पुरा के करण, बलराम, बृजवासी एवं उनके बच्चों के साथ करण की बहन के घर झारेडा गांव में भात भरने जा रहे थे।

लपावली हिण्डौन रोड पर गढ़ी व ढहरा गांव के बीच पीछे से जीप से आए हथियारबंद लोगों ने रवि की जीप के बोनट पर हॉकी मारी और कट्टे का भय दिखाकर नीचे खींच लिया और मारपीट की।

साथ ही अन्य को धमका दिया। प्रकरण में आरोपी रिंकू कुमार मीना निवासी वीरासना थाना मण्डावरा, रिंकू मीना उर्फ पोन्या निवासी उकरूंद थाना मण्डावर, मनीष मीना निवासी फुलवाडा थाना वजीरपुर व आशीष मीना निवासी बडापुरा रौंसी थाना नादौती को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष ओरोपी रमाकान्त मीना निवासी हुडला व सांथा निवासी विजय सिंह मीना उर्फ टोपी की गिरफ्तारी पर करौली एसपी की ओर से 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। कार्रवाई कर पुलिस ने गत दिवस विजय मीणा को गिरफ्तार कर लिया।