27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीछे हटे बागी उम्मीदवार, दो निर्दलीयों ने भी छोड़ा चुनाव मैदान

विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया में गुरुवार को नाम वापस लेने का समय पूरी होने के साथ चुनावी समर की तस्वीर साफ होने लगी है। नामांकन वापसी के पहने दिन के खाली जाने के बाद दूसरे दिन बसपा का टिकट नहीं मिलने से बागी हुआ एक प्रत्याशी व दो निर्दलीयों ने नामांकन वापस ले लिया।  

less than 1 minute read
Google source verification
पीछे हटे बागी उम्मीदवार, दो निर्दलीयों ने भी छोड़ा चुनाव मैदान

पीछे हटे बागी उम्मीदवार, दो निर्दलीयों ने भी छोड़ा चुनाव मैदान

विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया में गुरुवार को नाम वापस लेने का समय पूरी होने के साथ चुनावी समर की तस्वीर साफ होने लगी है। नामांकन वापसी के पहने दिन के खाली जाने के बाद दूसरे दिन बसपा का टिकट नहीं मिलने से बागी हुआ एक प्रत्याशी व दो निर्दलीयों ने नामांकन वापस ले लिया।

अब चुनाव मैदान में चार महिलाओं सहित कुल 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद से प्रत्याशी व उनके समर्थक पार्टी का टिकट नहीं मिलनेे पर बागी हुए व निर्दलीयों को अपने पक्ष में मनाने में जुट गए। बुधवार को पहले दिन कोई प्रत्याशी नाम वापस लेने नहीं आया। देर रात और अलसुबह से दोपहर तक चले प्रयासों के बाद बसपा से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय ताल ठोक रहे अमरसिंह बंशीवाल ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। वहींं दो निर्दलीय रामरूप जाटव व लोकेश कुमार राणा ने भी नाम वापस लेकर चुनाव मैदान छोड़ दिया। नामांकन वापस लेने के बाद चार महिलाओं सहित 9 उम्मीदवार चुनावी समर में डटे हैं।


गत चुनाव से दुगने उम्मीदवार
अनुसूचित जाति के आरक्षित हिण्डौन सीट पर गत विधान सभा चुनाव की तुलना में दुगने उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। वर्ष 2018 में महज चार उम्मीदवार थे। एक भी निर्दलीय ने चुनावी समय में ताल नहीं ठोकी थी। जबकि 2013 व 2008 के चुनाव में सर्वाधिक 12 उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया था।


ये प्रत्याशी है चुनाव मैदान में

प्रत्याशी दल
अनीता जाटव कांग्रेस


राजकुमारी जाटव भाजपा


ब्रजेश कुमार जाटव बसपा


गायत्री कोली जेजेपी


धर्मेन्द्र कुमार आरएलपी


कुसुम लता महावर बहुजन शोषित संघर्ष समता पार्टी


महेश चंद जोशी हिन्दुस्तान जनता पार्र्टी,


राजीव कुमार परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया


रूपसिंह निर्दलीय