23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

No video available

ठाकुरजी को गर्मी में शीतलता के लिए मंदिरों में लगाए एसी-कूलर

हिण्डौनसिटी. भीषण गर्मी में भक्त भी भगवान को तपन से बचाव का आस्था पूर्ण जतन कर रहे हैं। देव प्रतिमाओं को ठण्डक देने के लिए मंदिरों के गर्भगृहों में एसी-कूलर लगवाए गए हैं। साथ ही ठाकुरजी की सेहत ठीक रहे इसके लिए शीतल और सुपाच्य खाद्य पदार्थों को भोग अर्पित किया जा रहा है। वहीं गर्मी के दुष्प्रभाव से सुरक्षा देने के सेवा पूजा के तौर तरीकों में बदलाव किया गया है।

Google source verification

हिण्डौनसिटी. भीषण गर्मी में भक्त भी भगवान को तपन से बचाव का आस्था पूर्ण जतन कर रहे हैं। देव प्रतिमाओं को ठण्डक देने के लिए मंदिरों के गर्भगृहों में एसी-कूलर लगवाए गए हैं। साथ ही ठाकुरजी की सेहत ठीक रहे इसके लिए शीतल और सुपाच्य खाद्य पदार्थों को भोग अर्पित किया जा रहा है। वहीं गर्मी के दुष्प्रभाव से सुरक्षा देने के सेवा पूजा के तौर तरीकों में बदलाव किया गया है। हालांकि मंदिरों में अक्षय तृतीया के दिन से ग्रीष्म ऋतुचर्या व्यवस्था शुरू हो गई थी। बैशाख माह में नौतपा में मंदिरों में भक्तों ने भगवान की आस्था की ठण्डक देने के लिए खासे प्रबंध किए है। जहां मंदिरों के प्रतिमाओं को शीतल रखने के लिए गर्भगृहों में पंखों के अलावा कूलर और एयर कंडीशनर (एसी) शुरू कर दिए हैं। वहीं भक्तों द्वारा ठाकुरजी को लगाए जाने वाला भोग भी ग्रीष्मकालीन अंदाज में हो गया है। यानी प्रभूजी को गर्म तासीर की बजाय ठंडे खाद्यपदार्थ अर्पित किए जा रहे हैं।

बाबा श्याम को एसी के साथ ईत्र महक : श्री श्याम सेवा धाम में एसी लगा हैं, जो श्याम बाबा के बिग्रह को ठंडक के साथ शृंगार के फूलों तारोताजा रखता है। पुजारी संदीप तिवारी ने बताया कि गर्मी से शीतलता के लिए समिति ने मंदिर में एसी लगवाए हैं। जिससे हारे के सहारे को तपन से कष्ट नहीं हो। राधाकृष्ण के कक्ष में एसी व गिरिराजधरण की प्रतिमा को कूलर लगाया है। ठंडक देने वाले इत्र भी छिडके जा रहे हैं।

हनुमानजी को एसी से तरावट : भायलापुरा खारी वाले हनुमान मंदिर में हनुमानजी की प्रतिमा को के लिए गर्भगृह में एसी लगाया है। पुजारी राजू शर्मा ने बताया कि गर्मी में भक्त श्रद्धा से बालाजी प्रतिमा को भी ठंडक देने का प्रयास कर रहे हैं।
हरदेवजी को चंदन का लेप व शीतल भोग

हरदेवजी मंदिर में भगवान कृष्ण का किशोरवय में ग्वाल रूप बिग्रह है। ऐसे में ठाकुरजी को गर्मी से राहत देने के विशेष प्रबंध किए हैं। यहां प्रतिमा के माथे पर चंदन का लेप लगाया जा रहा है, जो ठंडक देने के साथ भगवान के शृंगार को और भी दिव्य बनाता है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि भोग में कच्चा नारियल, शीतल रसीले फल अर्पित करते है।