2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपेक्षा का आरोप, निकालेंगे न्याय यात्रा

करौली. एसबीसी आरक्षण की मांग को लेकर गुडला गांव में आयोजित गुर्जर समाज की महापंचायत में वक्ताओं ने सरकार पर समाज की उपेक्षा करने का आरोप लगाए। साथ ही आरक्षण के लिए आर-पार की लड़ाई की बात कही।

2 min read
Google source verification

गुडला में गुर्जर महापंचायत

करौली. एसबीसी आरक्षण की मांग को लेकर गुडला गांव में आयोजित गुर्जर समाज की महापंचायत में वक्ताओं ने सरकार पर समाज की उपेक्षा करने का आरोप लगाए। साथ ही आरक्षण के लिए आर-पार की लड़ाई की बात कही। इस दौरान पंचायत में पांच प्रस्ताव पास कर न्याय यात्रा निकालने का निर्णय किया गया। पंचायत में अधिकतर वक्ताओं ने कहा कि आरक्षण के नाम पर गुर्जरों से बार-बार धोखा हुआ है। सरकार की मंशा गुजरों को एसबीसी का आरक्षण देने की नहीं है। इस कारण आरक्षण के नाम पर गुर्जरों को गुमराह किया जा रहा है। आरक्षण संघर्ष समिति के प्रवक्ता डॉ. रूपसिंह गुर्जर ने बताया कि तबीयत खराब होने पर कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ने सम्बोधन नहीं दिया। लेकिन उनके आदेश पर पांच प्रस्ताव पास किए गए। उन्होंने बताया कि आरक्षण के लिए पीलूपुरा से पुष्कर तक न्याय यात्रा निकाली जाएगी। दौसा में गुर्जर समाज की महापंचायत होगी, जिसमें आगे की रणनीति तैयार होगी। हालांकि पंचायत कब होगी, इसका खुलासा नहीं किया।उन्होंने बताया कि समाज के लोगों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने, एसबीसी की नौकरी सुरक्षित रखने व देवनारायण योजना का लाभ तत्काल रूप से देने की मांग सरकार से की गई है। इसके अलावा आरक्षण की मांग के लिए अनशन पर बैठे समाज के युवाओं से अनशन को समाप्त करने या क्रमिक अनशन में बदलने का प्रस्ताव भी लिया गया।

विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा

एसबीसी आरक्षण के मामले पर करौली के विधायक दर्शनसिंह गुर्जर ने सरकार पर गुर्जरों को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाएगा तथा गुर्जरों को एसबीसी का आरक्षण दिलाने के हरसंभव प्रयास होंगे। टोडाभीम के विधायक घनश्याम मेहर ने गुर्जरों का साथ देने की बात कही। उन्होंने भी विधानसभा में मामले को उठाने की बात कही। बयाना के भूरा भगत, टोंक के रामदेव, शिवप्रसाद हरसाना, मानसिंह गुर्जर, अशोक सिंह धाबाई ने समाज के लोगों से एकजुट होने तथा आन्दोलन के लिए तैयार रहने को कहा। अतर सिंह एडवोकेट, कैप्टन जगराम, बाल सिंह, श्रीराम बैसला ने भी सम्बोधित किया।

धोखेबाजों से रहे दूर

महापंचायत में वक्ताओं ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से आग्रह किया कि वे धोखेबाजों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि समाज के लोग ईमानदारी के साथ आन्दोलन करते हैं, लेकिन टेबल पर वार्ता के दौरान हार जाते हैं। वक्ताओं ने बताया कि कुछ लोग राजनीति के नाम पर समाज का उपयोग करते हैं। इस प्रकार के लोगों से दूर रहना होगा। पूर्व उपप्रधान सियाराम गुर्जर ने कहा कि जयचंदों से दूर रहना ही होगा, तब ही समाज को आरक्षण मिल सकेगा। जिनका लोगों ने तालियों की गडग़ड़ाहट से स्वागत किया।

चप्पे-चप्पे पर रहा पुलिस जाप्ता

महापंचायत में सुरक्षा के लिए करौली-हिण्डौन सिटी मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस का जाप्ता तैनात रहा। करौली से गुडला गांव तक आरएएसी व पुलिस गश्त करती रही। पांचना पुलिस चौकी पर पुलिस उपअधीक्षक हनुमान सिंह कविया के साथ एसटीएफ तैनात रही। इसी फ्रकार अस्पताल में पुलिस का जाप्ता लगाया गया।