20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एईएन-जेईएन को बैठक से निकाला

विद्युत निगम के भरतपुर संभाग के मुख्य अभियन्ता पी.के. जैमिनी ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक के दौरान बिजली की छीजत नहीं थमने और राजस्व वसूली कमजोर रहने पर अभियंताओं को फटकार लगाई।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Ojha

Aug 07, 2016

करौली. विद्युत निगम के भरतपुर संभाग के मुख्य अभियन्ता पी.के. जैमिनी ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक के दौरान बिजली की छीजत नहीं थमने और राजस्व वसूली कमजोर रहने पर अभियंताओं को फटकार लगाई। वे इतने नाराज हुए कि करौली के सहायक अभियंता तथा मासलपुर व कैलादेवी के जेईएन को बैठक से बाहर निकाल दिया और उनको फील्ड में जाकर वसूली करने के आदेश दिए।


अधीक्षण अभियंता एल.के. विजयवर्गीय ने विधायक-सासंद द्वारा उनके फोन नहीं उठाने की शिकायत की जानकारी मुख्य अभियंता को दी। इस पर भी मुख्य अभियंता ने नाराजगी जताई और कहा कि फोन उठाना हमारी जिम्मेदारी है। कानून व्यवस्था बनाने में हमें भी सहयोग करना पड़ेगा। स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन के फोन नंबर नाम सहित फीड होने चाहिए। अभियंता अपच नहीं करें जो फोन भी नहीं उठाएं। मुख्य अभियंता ने छीजत के आंकड़े को 50 से घटाकर 15 फीसदी करने करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए राजस्व वसूली पर जोर दिया।

उन्होंने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए एंटी थेफ्ट विजिलेंस स्कावयड टीम का गठन किया गया है जो बिजली चोरी के मामलों में विशेष चेकिंग करेगी।
उन्होंने अभियंताओं को ज्यादा से ज्यादा फील्ड में रहने के निर्देश दिए। उन्होंने एक्सईएन को 6 घंटे ऑफिस और 2 घंटे फील्ड, सहायक अभियंता को 4 घंटे फील्ड और 4 घंटे ऑफिस तथा कनिष्ठ अभियंता को 2 से 3 घंटे ऑफिस का काम पूरा कर बाकी समय फील्ड में रहने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी दिनभर के काम की रिपोर्ट निगम के अधीक्षण अभियंता को नियमित देंगे।


मुख्य अभियंता ने अभियंताओं को साफ शब्दों में कहा कि अब बिना काम करे काम नहीं चलेगा। अगर काम नहीं करोगे तो जेईएन से लेकर एसई तक सभी कार्रवाई के लिये तैयार रहें। वे बोले कि अब चार्जशीट देने और सस्पेंड करने का भय नहीं रहा है। अब उन्हें वही रख टार्गेट पूरा कराया जाएगा।
एसई विजयवर्गीय ने जिले में छीजत और राजस्व वसूली के आंकड़ों के बारे में जानकारी दी। साथ ही बिजली चोरी रोकने के लिए शुरू की जा रही फीडर इंचार्ज योजना के बारे में भी बताया । बैठक में जिले के बिजली निगम के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद वे मासलपुर में बिजली व्यवस्था की स्थिति देखने और पिछले दिनों तार टूटने से एक जने की हुई मौत के मामले की जानकारी लेने पहुंचे।