
खेड़ला के ऐदलपुर में मंत्री रमेश मीना का स्वागत करते ग्रामीण।
तीन गांवों में 70 लाख के विकास कार्य कराने की घोषणा मंत्री ने धार्मिक आयोजनों में की शिरकत सपोटरा. उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत खेड़ला के गांवों में धार्मिक कार्यक्रमों में पंचायतीराज मंत्री रमेशचंद मीना ने शिरकत कर लोगों की समस्याएं सुनी। ग्राम पंचायत खेड़ला के गांव ऐदलपुर, निमोदा व खेड़ला की झोंपड़ी के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर करीब 70 लाख रुपए के विकास कार्येां की घोषणा की। मंत्री ने ऐदलपुर गांव मे रामरसिया दंगल में शिरकत की। पंच पटेलों की मांग पर मैन रोड से ऐदलपुर तक मनरेगा योजना में सड़क बनवाने की घोषणा की। गांव के विकास के लिए लिए विधायक कोष से 20 लाख रुपए की राशि से अम्बेडकर भवन बनवाने की बात कही। ऐदलपुर के सार्वजनिक विकास के लिए तथा ऐदलपुर को नवीन ग्राम पंचायत बनाने के लिए सीएम को पत्रावली भिजवाने का आश्वासन दिया गया। प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्न कराने की बात कही। निमोदा में स्वागत समारोह में मनरेगा के तहत सड़क बनवाने एवं शीतला माता पर 10 लाख रुपए से विकास कराने तथा 10 लाख रुपए की लागत से स्कूल में कक्षा कक्ष का निर्माण कराने की बात कही। इसी प्रकार खेड़ला की झोंपड़ी में सड़क निर्माण के लिए विधायक कोष से 10 लाख और मनरेगा कनवर्जन तथा 10 लाख रूपए स्कूल या सामुदायिक भवन निर्माण की सौगात दी। इससे पूर्व पंचायती राज मंत्री का जगह-जगह स्वागत किया। इस दौरान पूर्व सरपंच रतन पहलवान, गिर्राज गुर्जर, लखन गुर्जर, राजकुमार माडा, सरपंच राकेश बैरवा, पुरूषोत्तम डाबरा, एईएन कुंजीलाल आदि मौजूद रहे।
Published on:
22 Aug 2023 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
