21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मैक तस्कर को पकडऩे पहुंची पुलिस पर हमला, तीन कांस्टेबल चोटिल

करौली. समीप के आगर्री गांव में स्मैक तस्करी के आरोपी को पकडऩे पहुंची डीएसटी और सदर थाना पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिसमें तीन पुलिसकर्मी चोटिल हो गए तथा पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त हो गई।

2 min read
Google source verification
स्मैक तस्कर को पकडऩे पहुंची पुलिस पर हमला, तीन कांस्टेबल चोटिल

स्मैक तस्कर को पकडऩे पहुंची पुलिस पर हमला, तीन कांस्टेबल चोटिल

करौली. समीप के आगर्री गांव में स्मैक तस्करी के आरोपी को पकडऩे पहुंची डीएसटी और सदर थाना पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिसमें तीन पुलिसकर्मी चोटिल हो गए तथा पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त हो गई।

पुलिस की टीम करीब 40 लाख रुपए कीमत की 385 ग्राम स्मैक के साथ एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर ले आई। सूचना पर डीएसपी दीपक गर्ग रात को ही थाने पहुंचे तथा थानाप्रभारी समेत चोटिल पुलिस कर्मियों से पूरे मामले की जानकारी ली। थानाप्रभारी कृपाल ङ्क्षसह ने बताया आरोपी रोडकलां ग्राम पंचायत के आगर्री गांव का निवासी सूरज मीना है। जो गांव-ढाणियों से लेकर शहर तक स्मैक तस्करी का कार्य करता है। गुरुवार रात को मुखबिर की सूचना पर आरोपी के गांव से बाहर खेतों पर स्थित पाटोरपोश घर में पुलिस ने दबिश दी, लेकिन इस दौरान आरोपी के शोर मचाने से उसके परिजन व आस पडोस के लोग एकत्रित हो गए। जिन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

इसमें सदर थाने के एक तथा डीएसटी के दो कांस्टेबल चोटिल हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के साथ उसके परिवार के करीब 15-20 जनों ने पुलिस टीम को घेर लिया और तथा सरकारी जीप को तोडफ़ोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने आरोपियों की ओर से फायङ्क्षरग करने के भी आरोप लगाए हैं। इस दौरान पुलिस ने आरोपी सूरज मीना को दबोच लिया और उसके कब्जे से 385 ग्राम शुद्ध स्मैक को जब्त कर लिया।


पुलिस पर भी सरपंच की पत्नी को गोली मारने का आरोप
इधर रोडकलां ग्राम पंचायत के सरपंच पाखंडी मीना ने कलक्टर अंकित कुमार ङ्क्षसह एवं पुलिस अधीक्षक नारायण टोंगस को शिकायत सौंपकर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की। सरपंच ने आरोप लगाया कि 25 मई को रात करीब 11-12 बजे सदर थाना पुलिस ने दो वाहनों से पहुंच कर आगर्री गांव में दबिश दी। इस दौरान उनकी पत्नी राजन्ती घर के बाहर निकली तो पुलिसकर्मियों ने फायङ्क्षरग कर दी। आरोप है कि पुलिस की एक गोली राजन्ती के दाहिने पैर में लगी। घायलावस्था में राजन्ती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने मामला दर्ज कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान अभिषेक, कैलाश, सुनील, बलराम, भगवान ङ्क्षसह, हरज्ञान, हरकेश आदि मौजूद रहे।