हिण्डौनसिटी. राज्य बजट में क्षेत्र के मिली सौगातों को मूर्त रूप देने की क्रियान्वति में तेजी आई है। बीते माह बजट घोषणा में क्रमोन्नत किए ब्लाक स्तरीय आयुर्वेद चिकित्सालय के लिए जिला प्रशासन ने भूमि आवंटन का दिया है। अब बजट राशि मिलने पर जल्द ही भवन निर्माण के शुरू होने की उम्मीद है।
मुख्य बजट के बाद बीते माह 16 फरवरी को पूरक बजट में मुख्यमंत्री ने हिण्डौन के आयुर्वेद चिकित्सालय को ब्लाक स्तरीय आयुर्वेद चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी। घोषणा के दो सप्ताह बाद ही आयुर्वेद विभाग स्तर पर ब्लाक चिकित् सालय के भवन के लिए भूमि आवंटन की कवायद शुरू हो गई। विभीगीय तौर पर आयुर्वेद निदेशालय अजमेर के निदेशक आनंद कुमार शर्मा के निर्देश की पालना में आयुर्वेद उपनिदेशक करौली सुरेश चंद शर्मा ने जिला प्रशासन भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया। एक पखबाड़े की प्रक्रिया के बाद हिण्डौन उपखण्ड अधिकारी ने भूमि की तलाश और उपयुक्तता का परीक्षण कर प्र्रस्ताव तैया कर जिला प्रशासन को भिजवाए। इस पर गत दिनों जिला कलक्टर ने महवा रोड स्थित ग्रामपंचायत रेवई के गांव पट्टी नारायणपुर गांव में गांव में चरागाह किस्म की 0.45 हेक्टेयर भूमि का आवंटन कर दिया है।
जिला अस्पताल के पास मिली भूमि-
नवक्रमोन्नत ब्लाक स्तरीय आयुर्वेद चिकित्सालय के लिए महवा रोड पर जिला अस्पताल के पास ही भूमि आवंटित की गई है। इससे शहरवासियों के एलोपेथी अस्पताल के पास आयुर्वेद व अन्य पैथियों की चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंंगी। पट्टी नारायणपुर गांव में ही जिला अस्पताल व ट्रोमा सेंटर के लिए भूमि आवंटित की गई है।
रीठौली गांव में की क्षतिपूर्ति-
आयुर्वेद चिकित्सालय के लिए आवंटित चरागाह भूमि की जिला प्रशासन ने रीठौली गांव में सिवायचक भूमि से क्षतिपूर्ति की है। राजस्व विभाग के सूत्रों के अनुसार रेवई ग्रामपंचायत के गांव पट्टी नारायणपुर में दो रकवा से 0.26 व 0.19 हैक्टेयर चरागाह भूमि का आवंटन किया है। जिसके एवज में ग्रामपंचायत टोडूपुरा के गांव रीठोली में इतनी ही सिवायचक भूमि से चरागाह में क्षतिपूर्ति की गई है।
इनका कहना है-
ब्लाक स्तरीय आयुर्वेद चिकित्सालय के लिए जिला अस्पताल के पास भूमि आवंटित हो गई है। सरकार के बजट स्वीकृत होने पर जल्द ही भवन निर्माण शुरु होने की उम्मीद है।
डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा, प्रभारी
राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय एकछत के नीचे, हिण्डौन