17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

VIDEO: बजरी के अवैध खनन से बनास नदी हो रही छलनी

जलीय जीवों व पर्यावरण को नुकसान जीरोता. क्षेत्र में बनास नदी से बजरी का अवैध खनन रूक नहीं रहा है। अवैध खनन से नदी का सीना छलनी हो गया है और नदी में रहने वाले जलीय जीवों का जीवन भी संकट में है। बनास नदी में दिनरात जेसीबी से बजरी का अवैध खनन होता है, लेकिन ठोस कार्रवाई के अभाव में खनन पर लगाम नहीं लग रही। बजरी से भरी ओवरलोड टै्रक्टर-ट्रॉलियां श्यामोली से सांकड़ा के रास्ते एकट की झोंपड़ी होते हुए एकट गांव से कुशालसिंह सड़क मार्ग से गुजरती है। इन ट्रॉलियों में झमता से अधिक बजरी भरी रहती है। इन रास्

Google source verification

बजरी के अवैध खनन से बनास नदी हो रही छलनी
जीरोता. क्षेत्र में बनास नदी से बजरी का अवैध खनन रूक नहीं रहा है। अवैध खनन से नदी का सीना छलनी हो गया है और नदी में रहने वाले जलीय जीवों का जीवन भी संकट में है। बनास नदी में दिनरात जेसीबी से बजरी का अवैध खनन होता है, लेकिन ठोस कार्रवाई के अभाव में खनन पर लगाम नहीं लग रही। बजरी से भरी ओवरलोड टै्रक्टर-ट्रॉलियां श्यामोली से सांकड़ा के रास्ते एकट की झोंपड़ी होते हुए एकट गांव से कुशालसिंह सड़क मार्ग से गुजरती है। इन ट्रॉलियों में झमता से अधिक बजरी भरी रहती है।

इन रास्तों से निकलती ट्रॉलियां

सपोटरा क्षेत्र में बजरी का अवैध तरीके से परिवहन करने के लिए बजरी माफिया ने नए रास्ते बना लिए हैं। अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियों को एकट-कुशालसिंह मार्ग, जीरोता-रानेटा मार्ग, रानेटा-ताजपुर मार्ग, सपोटरा-कुडग़ांव मार्गों से निकाला जा रहा है। खास बात ये है कि इन रास्तों पर पुलिस चौकी, थाने आदि पड़ते हैं, लेकिन बजरी का अवैध परिवहन करने वालों में खौफ नहीं है।शहरों में बढ़ रही बजरी की मांग

बजरी के दिनरात अवैध खनन का कारण शहरों में बढ़ रहे निर्माण कार्य है। शहरों में हर दिन तेजी से निर्माण कार्यों में बढ़ोतरी हो रही है। जिससे बजरी की मांग भी बढ़ रही है। ऐसे में अवैध खनन भी बढ़ता जा रहा है। अवैध खनन से बजरी के कारोबार से जुड़े लोगों को आमदनी भी अच्छी हो जाती है।अवैध स्टॉक भी करते जमा

अवैध खनन करने करने वाले बजरी का गुप्त तरीके से स्टॉक जमा करते हैं। जो धीरे धीरे गुपचुप तरीके से बजरी की अवैध स्टॉक में से सप्लाई करते रहते हैं। सपोटरा सहित समीपवर्ती सवाईमाधोपुर जिले के बनास नदी क्षेत्र के गांवों में कई जगह अवैध स्टॉक हैं। जिन पर पुलिस प्रशासन ने पूर्व में कार्रवाई भी की थी। कुछ दिन पहले सपोटरा के एक गांव में पुलिस ने बजरी का अवैध स्टॉक नष्ट कराया था।

केप्शन. जीरोता क्षेत्र से निकलती अवैध बजरी से भरी टै्रक्टर-ट्रॉलियां।