20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस स्टेशन पर भी रुकने लगी भावनगर-आसनसोल ट्रेन, खुशी में बांटी मिठाई

Indian Railways: भावनगर-आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन का राजस्थान के एक और रेलवे स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया है। जिस पर लोगों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया।

less than 1 minute read
Google source verification
Shri Mahaveerji Railway Station

Indian Railways: करौली। राजस्थान के श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन पर अब भावनगर आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया है। भावनगर-आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन के रुकने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन पर बुधवार को ट्रेन का ठहराव होने पर करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर व भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार सैनी आदि ने ट्रेन के चालक एवं सहायक चालक का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। साथ ही लोगों ने मिठाई बांटकर ट्रेन रूकने पर जश्न मनाया।

लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलेगा फायदा

करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों को एवं भावनगर व आसनसोल जाने वाले यात्रियों को इस ट्रेन से सुविधा मिल सकेगी। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह मीणा, दिनेश चन्द सैनी नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद हिंडौन सिटी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: राजस्थान को मिलेगी एक और बड़ी सौगात, इस रूट पर जल्द दौड़ेगी नई वंदे भारत ट्रेन

श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन अधीक्षक शिवचरण मीना ने बताया कि इस मौके पर रेलवे के मण्डल वाणिज्य प्रबंधक किशोर कुमार पटेल, सहायक मण्डल अभियंता किरणपाल सिंह, परिवहन निरीक्षक राजेश कुमार सहित श्रीमहावीरजी थानाधिकारी रामदयाल मीना, जीआरपी एवं आरपीएफ के जवान भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: अलवर से गुजरने वाली इन ट्रेनों का संचालन दो माह तक रहेगा प्रभावित, यहां देखें पूरी लिस्ट