scriptKarauli News: मोबाइल लेकर भागे बाइक सवार… लेकिन नहीं पहुंच सके घर, बीच रास्ते हो गया ऐसा हादसा | Bike rider who fled with mobile set died in road accident | Patrika News
करौली

Karauli News: मोबाइल लेकर भागे बाइक सवार… लेकिन नहीं पहुंच सके घर, बीच रास्ते हो गया ऐसा हादसा

Karauli News Today: मोबाइल फोन लेकर भाग रहा बाइक सवार ऐसे हादसे का शिकार हो गया जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की होगी। जानिए क्या हुआ…

करौलीOct 02, 2024 / 04:01 pm

Suman Saurabh

Bike rider who fled with mobile set died in road accident

Demo Image

हिण्डौनसिटी। बयाना मार्ग पर सोमवार शाम को भुकरावली मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर घायल हुए बाइक सवार दो जनों में से देर रात एक जने की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि घायल साथी मृतक के परिजनों के आने से पहले छुट्टी करवा निकल गया। मृतक गंगापुरसिटी निवासी सत्यनारायण शर्मा (50) है। सूरौठ थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में पुलिस ने सड़क दुर्घटना में मौत की प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
आरोप है कि बाइक सवार दोनों जने भरतपुर जिले उच्चैन से एक दुकान से मोबाइल सेट लेकर भागे थे। पीछा कर आए लोग चिकित्सालय में भर्ती घायल के पास से मोबाइल सेट ले गए। चिकित्सालय सूत्रों के अनुसार सोमवार शाम करीब साढ़े 4 बजे एम्बुलेंसकर्मी सड़क दुर्घटना में घायल दो जनों चिकित्सालय लेकर आए थे। घायलों को गंगापुरसिटी निवासी सत्यनारायण शर्मा व दिलीप सिंह के नाम से भर्ती किया गया।

अस्पताल पहुंचकर मोबाइल सेट ले गया वर्कशॉप मालिक

इस दौरान घायल दिलीप सिंह के मौजूद स्मार्ट फोन पर आए कॉल को नर्सिंगकर्मी ने बताया कि उसके फोन को उक्त व्यक्ति व साथी उच्चैन कस्बा स्थित बाइक वर्कशॉप के काउंटर से उठा कर भागे हैं। कुछ देर में चिकित्सालय के सर्जीकल वार्ड में पहुंचे दो जने से पहचान बता कर मोबाइल लेकर चले गए।
आरोपियों को घायल पड़े देख कार्रवाई से इनकार कर दिया। बताया कि भरतपुर की ओर से आ रहे दोनों जनों ने उसकी वर्कशॉप पर बाइक की मरम्मत कराई और पास में रुपए नहीं होने की बात कही थी। इस दौरान पलक झपकते ही काउंटर पर रखे मोबाइल सेट को लेकर दोनों जने बाइक से भाग छूटे। रात करीब 12 बजे घायल सत्यनारायण ने दम तोड़ दिया। दोनों जने अधिक नशे में थे। मोबाइल सेट मालिक के पीछा करने की आशंका में तेज रफ्तार में बाइक चलाने से भुकरावली के रास्ते में किसी वाहन से टकरा गए।

Hindi News / Karauli / Karauli News: मोबाइल लेकर भागे बाइक सवार… लेकिन नहीं पहुंच सके घर, बीच रास्ते हो गया ऐसा हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो