आरोप है कि बाइक सवार दोनों जने
भरतपुर जिले उच्चैन से एक दुकान से मोबाइल सेट लेकर भागे थे। पीछा कर आए लोग चिकित्सालय में भर्ती घायल के पास से मोबाइल सेट ले गए। चिकित्सालय सूत्रों के अनुसार सोमवार शाम करीब साढ़े 4 बजे एम्बुलेंसकर्मी सड़क दुर्घटना में घायल दो जनों चिकित्सालय लेकर आए थे। घायलों को गंगापुरसिटी निवासी सत्यनारायण शर्मा व दिलीप सिंह के नाम से भर्ती किया गया।
अस्पताल पहुंचकर मोबाइल सेट ले गया वर्कशॉप मालिक
इस दौरान घायल दिलीप सिंह के मौजूद स्मार्ट फोन पर आए कॉल को नर्सिंगकर्मी ने बताया कि उसके फोन को उक्त व्यक्ति व साथी उच्चैन कस्बा स्थित बाइक वर्कशॉप के काउंटर से उठा कर भागे हैं। कुछ देर में चिकित्सालय के सर्जीकल वार्ड में पहुंचे दो जने से पहचान बता कर मोबाइल लेकर चले गए। आरोपियों को घायल पड़े देख कार्रवाई से इनकार कर दिया। बताया कि भरतपुर की ओर से आ रहे दोनों जनों ने उसकी वर्कशॉप पर बाइक की मरम्मत कराई और पास में रुपए नहीं होने की बात कही थी। इस दौरान पलक झपकते ही काउंटर पर रखे मोबाइल सेट को लेकर दोनों जने बाइक से भाग छूटे। रात करीब 12 बजे घायल सत्यनारायण ने दम तोड़ दिया। दोनों जने अधिक नशे में थे। मोबाइल सेट मालिक के पीछा करने की आशंका में तेज रफ्तार में बाइक चलाने से भुकरावली के रास्ते में किसी वाहन से टकरा गए।