
करौली . यहां राज्य युवा बोर्ड के अध्यक्ष एवं जिला संगठन प्रभारी भूपेन्द्र सिंह सैनी की ओर से स्टेडियम में जिला शिक्षा अधिकारी से किए गए दुव्र्यवहार की शिक्षक संघों ने निंदा करते हुए मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया है।
जिला कलक्टर को दिया ज्ञापन
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ने सीएम के नाम भेजे निंदा प्रस्ताव में कहा है कि सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रारंभिक शिक्षा के जिला शिक्षा अधिकारी देवेन्द्रपाल सिंह तोमर को जिला कलक्टर एवं प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में चमड़ी उधेडऩे की धमकी देते हुए अभद्र, अशोभनीय एवं अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया। इससे शासन की मर्यादा भंग हुईहै। सैनी के अमर्यादित व्यवहार ने प्रशासन की पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए हैं। शिक्षक संघ ने सैनी के इस कृत्य की निंदा करते हुए सैनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में रमेश पाराशर, दिनेश चतुर्वेदी, सुरेन्द्र शर्मा, रामनिवास शर्मा, महेश शर्मा, रवि बंसल एवं ताराचंद गौड़ शामिल थे।
Read: कांग्रेस पर भाजपा का पलटवार, राजकुमारी बोलीं— विकास तो कांग्रेस ने रोक दिया था, हमने चालू किया है
इसके अलावा राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भेजे ज्ञापन में कहा है कि राज्य सरकार के चार वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने के समारोह में युवा बोर्ड के अध्यक्ष सैनी जिला शिक्षा अधिकारी प्रा. शि. को चमड़ी उधेडऩे की चेतावनी दी। जिलाध्यक्ष दिनेशचंद शर्मा ने कहा कि शिक्षक संघ ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इस तरह अशोभनीय व्यवहार करने वाले राजनेता की बर्खास्तगी की मांग की है। इस मौके पर शांतनु पाराशर, सूरजप्रकाश मित्तल, मुखराज मीणा, नीरज शर्मा, मुकुट श्रोतीय, रोशनलाल, प्रदीप सैन, राधेश्याम एवं मुकेश सारस्वत आदि मौजूद थे।
Www.patrika.com की रोचक व इंट्रेस्टिंग न्यूज देखने के लिए विजिट कर सकते हैं यहां।
Published on:
16 Dec 2017 09:51 pm

बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
