
सरकार से टूटी उम्मीद तो भामाशाह कर रहे समस्या का समाधान
सरकार से टूटी उम्मीद तो भामाशाह कर रहे समस्या का समाधान
सरकार से जब उम्मीद टूट जाती है तो लोग भामाशाहों से उम्मीद करने लगते हैं। करौली जिले में टोडाभीम क्षेत्र में भी ऐसा ही हो रहा है। यहां अभी हाल ही में पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित हुए भामाशाह रामनिवास मीणा लगातार जनता के बीच में जाकर उनकी समस्याओं का समाधान खुद के स्तर पर कर रहे हैं। लोग भी है कि सरकार और अन्य जनप्रतिनिधियों की बजाय उनसे काम कराने की उम्मीद कर रहे हैं। इसी क्रम में टोडाभीम के बालघाट के समीपवर्ती बालघाट समीपवर्ती अंदरूनी भंडारी गांव में भामाशाह को इलाके के लोगों ने आमंत्रित किया और स्वागत के बाद उनको सड़क-पेयजल की समस्याएं बताई। भामाशाह रामनिवास ने इन समस्याओं का समाधान अपने स्तर पर कराने की घोषणा की। इससे अब शीघ्र ही भामाशाह के सहयोग से सड़क निर्माण होने के साथ पेयजल समस्या का समाधान हो सकेगा।
बालघाट समीपवर्ती अंदरूनी भंडारी गांव में राजपूत समाज की अथाई पर आयोजित समाज की बैठक में पंचायत समिति सदस्य व भामाशाह रामनिवास मीना को भी आमंत्रित किया गया। इस दौरान समाज के लोगों ने गांव में रास्ते और पेयजल की समस्या बताई। इस पर भामाशाह रामनिवास मीना ने अपनी ओर से पानी की समस्या के समाधान के लिए नलकूप लगवाने तथा राजपूत मोहल्ले के आम रास्ते में इंटरलॉकिंग सड़क बनवाने की घोषणा की। इस पर राजपूत समाज के लोगों ने माला-साफा पहनाकर भामाशाह रामनिवास का अभिनन्दन करते हुए आभार व्यक्त किया। बैठक के दौरान वक्ताओं ने समाज के जरुरतमंद लोगों की मदद करने पर जोर दिया। साथ ही सामाजिक कुरीतियों को दूर करने पर भी चर्चा की गई। इस दौरान प्रहलाद सिंह नेताजी, राजेंद्र सिंह, मनोहर सिंह, गोपाल सिंह, भवानी सिंह, सोहन सिंह राजपूत, गजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
Published on:
23 Jan 2022 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
