25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

सरे राह युवक पर दागी गोलियां,रंजिश को लेकर हत्या

Bullets fired on a young man on the way, murder due to enmity सूरौठ थाना क्षेत्र के गांव पाली की घटना

Google source verification

हिण्डौनसिटी. सूरौठ थाना क्षेत्र के गांव पाली में रविवार सुबह घर की चौखट से बाहर निकले युवक पर करीब एक दर्जन लोगों ने घेर कर अनाधुंध फायरिंग कर दी। सिर, सीने सहित शरीर में अन्य जगह गोलियां लगने से युवक निढाल हो रास्ते में ही गिर गया। आबादी क्षेत्र में सरे राह चली गोलियों से गांव में सनसनी फैल गई। काफी देर तक शव रास्ते में ही पड़ा रहा। सूचना पर मौके पर पहुंची सूरौठ सहित कई थानों की पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय के र्मोचरी में पहुुंचाया। जहां दोपहर बाद पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। मृृतक गांव पाली निवासी अजयपाल(26) पुत्र राजन जाट है। मृतक सूरौठ थाने का हिस्ट्रीशीटर था। मामले में मृतक के बड़े भाई आशाराम ने गांव के ही 14 जनों को नामजद कर हत्या के आरोप के प्राथमिकी दी है।
पुलिस के अनुसार गांव पाली निवासी आशाराम ने बताया कि घर में निर्माण कार्य के चलते छोटा भाई अजयपाल सुबह करीब साढ़े आठ बजे मजदूरों को लाने के लिए निकला था। घर से करीब 50 मीटर दूर पहुंचे पर काका सेठ के बकरीवले नाहरे के सामने करीब एक दर्जन लोगों ने उसे घेर लिया और 5-6 जनों ने फायरिंग शुरू कर कर दी। एकाएक हुए हमले से हड़बड़ाकर बचाव करने से दो-तीन फायर चूकने से गोलियों घरों की दीवारों में जा लगी। जाने बचाने के लिए भागते अजय को आरोपियों ने दबोच लिया और नजदीक से सिर, सीना और कमर पर गोलियां चला बदन छलनी कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सुबह हुए घटनाक्रम से गांव में सनसनी फैल गई। रास्तें में निढ़ाल पड़े य़ुवक के शव को देख स्तब्ध सा रह गया। सूचना पर सूरौठ थाना पुलिस के अलावा नई मंडी थाना पुलिस, सदर थाना प्रभारी बालकृष्ण चौधरी मौके पर पहुंचे। पुलिस उपाधीक्षक किशोरीलाल ने भी गांव पाली पहुंच घटनास्थल को मौका मुआयना किया। पुलिस को मौके से कारतूसों के छह खोल पड़े मिले। जिन्हे जप्त कर लिया गया। सूरौठ थाना के सहायक उपनिरीक्षक जयसिंह ने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले मेंं आशाराम की ओर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इधर करौली से अरुण चतुर्वेदी की एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंच घटना के संबंधित विभिन्न नमूने जुटाए व फोटोग्राफी की।

14 जने नामजद, 2 को लिया हिरासत में
पुलिस उपाधीक्षक किशोरीलाल ने बताया कि14 आरोपियों के खिलाफ सूरौठ थाने में प्राथमिक दर्ज की गई है। जिसमें गांव पाली निवासी रमेश, लक्ष्यण,महेश, विश्वेंद्र, वरुण, धर्मेन्द्र, हरेंद्र, मुनेंद्र, नरेंद्र, मुकेश, पप्पू, लालाराम, दाताराम, हरेंद्रसिंह को नामजद किया गया गया है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने दो जनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

आठ दिन पहले लौटा था गांव
आशा राम ने बताया कि अजयपाल प्रदेश से बाहर मजदूरी करता था। वह आठ दिन पहले ही गांव लौटा था। घर में निर्माण कार्य के लिए शनिवार ईंट बजरी लेकर आया था। परिजनों के अनुसार अजय का साढ़े तीन वर्ष पहले विवाह हुआ था। उसके दो वर्ष का पुत्र था।


इनका कहना है-

पीडित पक्ष का 6-7 वर्ष पहले भूमि विवाद हुआ था। फायरिंग कर हत्या की तात्कालिक घटना करने के कारणों की जांच की जा रही है। दो जनों को हिरासत में लिया है।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
किशोरीलाल, डीएसपी