
मुहिम: नशा करने पर चुकाना पड़ेगा जुर्माना
मुहिम: नशा करने पर चुकाना पड़ेगा जुर्माना
करौली जिले में कैलादेवी के थानाधिकारी निरंजन कुमार की पहल पर आयोजित पंचायत में तीन गांवों में नशे नहीं करने का निर्णय किया गया। तय किया गयािि क नशा करने पर जुर्माना चुकाना होगा।
समीप के गांव राजौर, करसाई के बीच हनुमानजी मंदिर पर आयोजित ग्रामीणों की इस बैठक में नशा मुक्ति पर चर्चा की गई। राजौर, करसाई के ग्रामीणों ने कहा कि नशा नाश की जड़ है। युवा वर्ग नशे की चपेट में आकर जीवन बर्बाद कर रहे हैं। परिवार में कलह का माहौल है और कुछ लोग तो महिलाओं के जेवर तक को नशे के शौक को पूरा करने के लिए बेच रहे हैं।
ऐसे में नशे की रोकथाम बहुत जरूरी है। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए कार्य योजना बनानी होगी। इस चर्चा के बाद ग्रामीणों ने निर्णय किया कि जो भी व्यक्ति नशे में लिप्त पाया गया उस पर 51 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही उसे समाज से बहिष्कृत कर दिया जाएगा। स्मैक पीने वाले पर भी ग्यारह हजार का जुर्माना तय किया गया। ये भी निर्णय हुआ कि नशा करने वालों की सूचना देने वाले को पंचों की ओर से पांच हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। नशे में लिप्त लोगों के खिलाफ सूचना देने के लिए दो गवाह या मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग को मान्यता दी जाएगा।
बैठक में मौजूद रहे थानाधिकारी निरंजन कुमार ने नशा करने वाले या नशीले पदार्थ बचने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। थानधिकारी ने ग्रामीणों के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि नशा करने वाले का किसी प्रकार से सहयोग नहीं करें। उन्होंने भी कहा कि नशे के कारण न केवल शरीर खराब होता है बल्कि परिवार की बुरी स्थिति हो जाती है।
बैठक में गांव के रामखिलाड़ी, गिर्राज, रामेश्वर, राजाराम मीणा, रामदयाल हरगोङ्क्षवद, हरकेश पटेल, रजुआ, गोङ्क्षवदसहाय, धनराज, रामदयाल हरिओम मीना आदि मौजूद रहे
Published on:
07 Jun 2022 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
