25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैमरे में कैद हुआ ‘सुल्तान’

करौली. कैलादेवी अभयारण्य के डंगरा पठार इलाके में बुधवार तड़के बाघ 'सुल्तान' का फोटो ट्रैप कैमरे में कैद हुआ है। वनकर्मियों ने आसपास शिकार भी तलाश किया, लेकिन कुछ नहीं मिला।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Ojha

Oct 05, 2016

करौली. कैलादेवी अभयारण्य के डंगरा पठार इलाके में बुधवार तड़के बाघ 'सुल्तान' का फोटो ट्रैप कैमरे में कैद हुआ है। वनकर्मियों ने आसपास शिकार भी तलाश किया, लेकिन कुछ नहीं मिला।

ट्रेकर रामलाल गुर्जर ने बताया कि दो अक्टूबर को टी-72 'सुल्तान' कोर क्षेत्र में चला गया, लेकिन एक दिन बाद ही वापस कैलादेवी अभयारण्य में लौट आया। बाघ की निगरानी के लिए ट्रैप कैमरे लगाए गए।

डंगरा पठार के डांग दूधभात इलाके में बुधवार सुबह करीब पांच बजे बाघ कैमरों के सामने से निकलने के दौरान ट्रैप हो गया। बाघ का फोटो मिलान करने के बाद इसकी पुष्टि टी-72 के रूप में हुई है। वहीं एसीएफ सुरेश मिश्रा ने वनकर्मियों को बाघ की निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।