23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

VIDEO: भाईचारे से मनाएं त्योहार, बनाएं रखें कानून व्यवस्था, सीएलजी बैठक में पुलिस ने की आमजन से अपील

करणपुर. यहां थाने में थानाधिकारी चन्द्रमोहन की अध्यक्षता में सोमवार को हुई सीएलजी की बैठक में आगामी त्योहारों को भाईचारे से मनाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया। थानाधिकारी ने क्षेत्र के प्रबुद्धजनों, सुरक्षा सखी , ग्राम सुरक्षा सदस्यों से बच्चों को संस्कारित बनाने, बालिकाओं को पढ़ान की बात कही। सीएलजी बैठक में आदिवासी महासभा उप तहसील के सचिव हरिसिंह बमैडा ने शराब की अवैध बिक्री रोकने, स्मैक आदि नशा पर अंकुश लगाने की मांग की। वहीं टै्रक्टर-ट्रॉली आदि वाहनों में तेज आवाज में डेक स्पीकर

Google source verification

भाईचारे से मनाएं त्योहार, बनाएं रखें कानून व्यवस्था करणपुर. यहां थाने में थानाधिकारी चन्द्रमोहन की अध्यक्षता में सोमवार को हुई सीएलजी की बैठक में आगामी त्योहारों को भाईचारे से मनाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया। थानाधिकारी ने क्षेत्र के प्रबुद्धजनों, सुरक्षा सखी , ग्राम सुरक्षा सदस्यों से बच्चों को संस्कारित बनाने, बालिकाओं को पढ़ान की बात कही। सीएलजी बैठक में आदिवासी महासभा उप तहसील के सचिव हरिसिंह बमैडा ने शराब की अवैध बिक्री रोकने, स्मैक आदि नशा पर अंकुश लगाने की मांग की। वहीं टै्रक्टर-ट्रॉली आदि वाहनों में तेज आवाज में डेक स्पीकर बजाने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की। थानाधिकारी चन्द्रमोहन ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान गोविन्द मास्टर, आदिवासी महासभा के उपतहसील सचिव हरिसिंह बमैडा, उपाध्यक्ष मूला पटैल डंगरिया, सुरक्षा सखी रानी, कल्याण सेठ, लच्छूराम मीणा, रमेश कुम्हार, ग्राम ुरक्षक मोहन गुर्जर खजूरा, पिंटूराम करीलपुरा, मुंशी मीणा फजीतपुरा, ग्राम रक्षक नरेन्द्र गौतम आदि मौजूद रहे। करणपुर. सीएलजी की बैठक में मौजूद थानाधिकारी व अन्य। स्मैक पर लगे लगाम, जाम की समस्या से मिले निजात सीएलजी की बैठक में सदस्यों ने उठाया मुद्दा नादौती. यहां थाने में सोमवार को थानाधिकारी प्रदीप सिंह सिनसिनवार की अध्यक्षता में आयोजित सीएलजी की बैठक में क्षेत्र में स्मैक नशे की तस्करी का मुद्दा छाया रहा। बैठक में सदस्यों ने क्षेत्र में बढ़ती स्मैक की लत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के अधिकांश गांवों में स्मैक का नशा फैल चुका है। गांवों में युवा पीढ़ी इसकी शिकार हो रही है। जिसकी वजह से चोरी, लूट, मारपीट आदि आपराधिक घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है। वहीं नशे की लत वालों के परिवार बर्बाद हो रहे है। बैठक में मौजूद लोगों ने इस पर नियंत्रण की मांग करते हुए कहा कि गांवों में खुलआम स्मैक बिक रही है। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच रमेश चंद कोली, घम्मन शर्मा, प्रधान प्रतिनिधि बहादुर सिंह गुर्जर आदि ने नादौती व गुढ़ाचन्द्रजी बस स्टैंण्ड पर जाम की समस्या से अवगत कराते हुए इस नियंत्रण के लिए पुलिसकर्मी तैनात करने की बात कही। उन्होंने बताया कि गत लंबे समय से थाने में होने वाली बैठकों में जाम की समस्या का मुद्दा उठता है, लेकिन समाधान की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो रही। इस दौरान सदस्यों ने गत दिनों कैमा सरपंच प्रतिनिधि केदार मीना की मोटरसाइकिल डिग्गी से आठ लाख रुपए चोरी होने की घटना पर रोष जताया। वहीं शीघ्र ही मामले का सुराग लगाने की मांग की। रात्रि में गश्त व्यवस्था को प्रभावी बनाने की मांग भी की गई। इस दौरान उपजिला प्रमुख प्रतिनिधि प्रेमराज महस्वा, बाबूलाल गुर्जर, गोपाल डीलर, भम्बल सलावद आदि सदस्यों ने भाग लिया।