27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

छबील लगा पिलाया शर्बत, गुरुद्वारा में किया शबद कीर्तन

Chabeel was fed sorbet, Shabad Kirtan was done in Gurudwaraसिखों ने मनाया गुरु अर्जुनदेव का शहीदी पर्व

Google source verification


हिण्डौनसिटी. सिख धर्म के पांचवे धर्मगुरु अर्जुन देवजी का शहीदी पर्व मंगलवार को शहर में आस्था के साथ मनाया गया। सिख धर्माबलंवियों ने छबील लगा कर राहगीरों को शर्बत पिलाया। वहीं दोपहर में मोहन नगर स्थित गुरुद्वारा में गुरुग्रंथ साहिब के दीवान को सजाकर शबद कीर्तन किया गया।
गुरुद्वारा प्रबंध समिति के सचिव बलजीत सिंह सूरी ने बताया कि पांचवे धर्म गुुुरु के शहीदी पर्व पर शहर की सिख संगत ने नई मंडी पेट्रोल पम्प के पास छबील लगा कर कच्ची लस्सी का प्रसाद वितरण किया। सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक युवाओं राहगीरों व वाहनों को रोक यात्रियों को भर-भर गिलास शर्बत पिलाया। चिलचिलाती धूप में ठण्डा शर्बत पी कर लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। दोपहर में गुरुद्वार पहुंच सिख धर्माबलंबियों ने गुरुग्रंथ साहिब के दीवान के समक्ष मत्था टेका। इस दौरान महिला संगत ने शबद कीर्तन किया। गुरुद्वारा के ज्ञानी के जोगिन्दर सिंह ने कौमी एकता के लिए सामहिक अरदास की। गुरुद्वारा में भी शर्बत की प्रसादी वितरित की गई। इस दौरान डॉ.तरणजीत मक्कड, नीलम सोबती, मुकेश चौपड़ा, संजीव, वरुण, रिंकू राजपाल, अमित पंजाबी, दीपक अरोड़ा, हरनेक सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे। इधर शहीदी पर्व पर गुरुद्वारा में 20 अप्रेल से शाम 4 से 6बजे तक चल रहे सुखमणी साहिब पाठ व 13 मई से सुबह 4 बजे से 6 बजे तक चल रहे अमृत बेला समागम का समापन हुआ।


आईजी ने ली सीएलजी बैठक
हिण्डौनसिटी. आरएसी के आईजी विकास कुमार ने मंगलवार शाम को पंचायत समिति सभागार में सीएलजी बैठक ले सदस्यों से क्षेत्र की शांति एवं कानून व्यवस्था पर चर्चा की। इसके बाद बाद उन्होंने एसपी नारायण टोंगस के साथ डीएसपी कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया।
बैठक में सदस्यों ने जिले बढ़ते स्मैक के नशे के अवैध कारोबार पर चिंता जताई। पुलिस के प्रयासों को सराह कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। लोगों ने शहर के प्रमुख चौराहों पर सीसी टीवी कैमरा लगाने की जरुरत बताई। लोगों का कहना था कि सरकार के शहर में तीन थाने और चौकियां खोली हुई हैं, लेकिन नफरी की कमी से व्यवस्था सुद्रढ नहीं हो पा रही है। बैठक में एएसपी सहित वृत क्षेत्र के थानाअधिकारी, सीएलजी सदस्य व महिलाएं मौजूद रहीं।