
बंद नलकूपों को देख अंचभित हुए सभापति, पचास फीसदी नलकूप बंद मिले,बंद नलकूपों को देख अंचभित हुए सभापति, पचास फीसदी नलकूप बंद मिले
करौली. नगरपरिषद (Chairman did inspection) सभापति अजय प्रजापत ने पेयजल व्यवस्था में सुधार के लिए पेयजल सप्लाई के नलकूपों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान पचास फीसदी नलकूप बंद मिले। जिस पर सभापति ने अचंभा जाहिर किया। उन्होंने तत्काल नलकूपों को चालू करने के आदेश दिए। सभापति ने बताया कि करौली में शहर में लगातार पेयजल किल्लत सामने आ रही थी। जिससे परिषद के अभियंताओं के साथ नलकूपों का भौतिक सत्यापन किया गया। उन्होंने बताया कि ५१ नलकूपों में २५ नलकूप बंद मिले। नलकूपों में मामूली तकनीकी खराबी थी, जिन्हें लम्बे समय से ठीक नहीं किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि अब नलकूपों को ठीक कराने की कवायद परिषद के कर्मचारियों ने शुरू कर दी है। जिससे जल्द सप्लाई की व्यवस्था में होगा।
लाइन व टंकियों की भी होगी जांच
सभापति ने बताया कि भौतिक सत्यापन के दौरान कर्मचारियों की लापरवाही पकड़ में आई है। उन्होंने बताया कि पेयजल सप्लाई की लाइन व पानी के टंकी भण्डारण व्यवस्था की भी जांच कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इससे यह पता चलेगा कि पानी का भण्डारण हो रहा है या नही। उन्होंने पाइप लाइनों के लीकेज भी दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए हैं।
Published on:
20 Dec 2019 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
