26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

कृषि और शिक्षा के नवाचारों के साथ बाल विकास योजनाओं को सराहा

Child development schemes appreciated with innovations in agriculture and education विदेश सेवा के अधिकारियों ने किया करौली जिले का दौरा

Google source verification

हिण्डौनसिटी.आकांक्षी जिला करौली के दौरे पर आए भारतीय विदेश सेवा के चार अधिकारियों का दल शुक्रवार को हिण्डौन क्षेत्र के दौरे पर रहा। दल में शामिल दो राजदूतों सहित अन्य अन्य अधिकारियों ने कृषि, पशुपालन, शिक्षा और महिला एवं बालविकास विभाग की योजनाओं में नवाचार से हुुए उन्नयन का अवलोकन किया। साथ ही नीति आयोग के तहत आवंटित से योजनाओं की सतही क्रियान्वति की जानकारी ली।
शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, उद्यानिकी एवं बालविकास के विभाग के अधिकारियों के अमले के साथ दक्षिणी सूडान में भारतीय राजदूत विष्णु कुमार शर्मा, आस्ट्रेलिया में उप उच्चायुक्त सुनीत कुमार मेहता, विदेश मंत्रालय नई दिल्ली के निदेशक मदन लाल रैगर और जयपुर के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की अधिकारी नीतू मेहरड़ा भगोटिया ने खेड़ा गांव में प्रगतिशील किसान अनूपसिंह के पॉलीहाउस में की जा रही बागवानी,फुलवाड़ा गांव के आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र, हिण्डौन में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय व गांव एकोरासी में कृषि विज्ञान केंद्र का अवलोकन किया। चारों स्थानों पर निरीक्षण के दौरान दल के सदस्यों ने लोगों से बातचीत का योजनाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा एसडीएम सुरेश कुमार हरसोलिया, विकास अधिकारी लखन सिंह कुंतल व तहसीलदार महेंद्र ङ्क्षसह मीणा, बीसीएमओ डॉ दीपक चौधरी, एसीबीओ हरिओम शर्मा मौजूद रहे। इसे पूर्व दल के सदस्यों का राजस्थानी परम्परा के तहत साफा बांध की स्वागत किया गया। महिला अधिकारी को भी साफा बांधा गया।

बच्चों से की बात, गर्भवती की भरी गोद
फुलवाड़ा गांव में आंगनबाड़ी केंंद्र के निरीक्षण के दौरान विदेश सेवा के अधिकारियों ने बच्चों से बातचीत कर पोषाहार के बारे में जानकारी ली। इस दौरान दल की महिला अधिकारी नीतू मेहरड़ा भगोटिया ने एक गभवर्ती महिला की गोदभराई की। साथ ही आंगगबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत महिलाओं ने बात की।

लाइबे्ररी देख हुए अभिभूत, बच्चों से पूछे सवाल
दल के सदस्यों ने दोपहर बाद राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एक कक्षा कक्ष में पहुंच शिक्षण विधा का अवलोकन किया। साथ ही बच्चों से अंग्रेजी में सवाल किए। बच्चों की हाजिर जवाबी पर अधिकारियों ने उन्हें प्रोत्साहित किया। इसकेें लिए शिक्षिकाओं को और अपडेट होने को कहा। विद्यालय में हाईटेक लाइब्रेरी में स्वाध्याय करती बालिकाओं को सराहा। इस दौरान प्रिंसिपल प्रकाश बेलीवाल ने दल के सदस्यों व अधिकारियों का अभिनंदन किया।

कृषि के नवाचारों को सराहा-
एकोरासी गांव के कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि व कृषि आधारित योजनाओं का अवलोकन किया। विदेश सेवा के अधिकारियों ने मधुमक्खी पालन से शहद उत्पादन, बकरी पालन ,गौ पालन, कृमित गर्भाधान, बाजरा आटा से निर्मित खाद्य उत्पाद के अलावा चना व गोभी की खेती को देखा।