20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

कलक्टर के आदेश चंद घंटे में हवा, मना के बाद भी रात में कर दी सड़क की खुदाई

Collector's orders wind in a few hours, even after refusing, the road was excavated at night -बयाना मोड़ पर लगा जाम, मौके पर पहुंचे एसडीएम

Google source verification

हिण्डौनसिटी. मुख्यमंत्री बजट घोषणा की सड़क निर्माण की मंथर चाल से जाम की समस्या को लेकर मंगलवार को जिला कलक्टर के आदेश चंद घंटे में ही हवा हो गए। नया काम शुरू करने की मनाहि के बाजूद रात में संवेदक ने बयाना मोड़ पर चौराहे पर सड़क खोद दी। इससे बुधवार को बम्पर सावा में चारों तरफ के रास्तों में जाम के हालत बन गए। गनीमत रही कि एलएंडटी मशीन कार्य खराब होने से काम रुक गया। एसडीएम सुरेश कुमार हरसौलिया ने मौके पर पहुंच संवेदक व सार्वजनिक निर्माण विभाग अभियंताओं को चौराहे को समतल कर पहले सड़क के अधूरे छोड़े कार्य को पूरा की हिदायत दी। साथ ही सड़क निर्माण को लेकर बैठक में दिए जिला कलक्टर के निर्देशों की पालना को कहा।
करौली जिला मुख्यालय पर मंगलवार को हुई कैलादेवी मेला की तैयारी बैठक में कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने 10 माह की तय कार्यावधि में 6 माह में एक चौथाई सड़क निर्माण नहीं होने पर नाराजगी जताई। साथ ही बैठक में मौजूद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं को पहले रेलवे ओवर ब्रिज से बयाना मोड़ कार्य को फरवरी माह के अंत तक पूरा करने के निर्देश दिए। ताकि 19 मार्च से शुरू हो रहे कैलादेवी मेला में वाहनों के आवागमन में सड़क निर्माण रोडा न बने। साथ पूर्व में किए जा रहे सड़क निर्माण को पूरा कर आगे नया कार्य शुरू करने की स्पष्ट हिदायत भी दी। लेकिन बैठक में मिले निर्देशों को ताक पर रख संवदेक के कार्मिकों ने रात करीब साढ़े 10 बजे बयाना मोड़ पर भगत सिंह चौराहे पर पुरानी सीसी सड़क को खोद दिया। बुधवार को फुलेरा दूज का अबूझ सावा होने से सुबह से ही वाहनों की रेलमपेल शुरू होने से बयाना मोड़ चौराहे पर जाम लगने से वाहनोंं की लम्बी कतार लग गई। शहर में जाम के हालात बनने व जिला कलक्टर के आदेशों की अवहेलना पर एसडीएम ने मौके पर यातायात पुलिस, पीडब्ल्यूडी अभियंता व संवेदक वाहनों कीे सुगम निकासी व चौराहे पर खोदी गई सड़क को समतल करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि शहर के बीच महवा-करौली मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज से लेकर कोतवाली तक सड़क के निर्माण की कछुआ चाल को लेकर पत्रिका के 21 फरवरी के अंक में ‘मंथर गति से चल रहा सड़क निर्माण कार्य, कैलादेवी के मेले में होगी मुश्किलÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें सड़क की एकलेन पर खुदाई होने व दूसरी लेन पर दो तरफा यातायात की निकासी से जाम की समस्या को प्रमुखता से उजागर किया था। इसको लेकर बैठक कलक्टर ने पीडब्ल्यूडी अभियंताओं को निर्देशित किया था।

चौतरफा जाम में फंसे वाहन, लोग हुए परेशान
भगतसिंह सर्किल पर सड़क की खुदाई करने से मौके पर दिन भर चौतरफा जाम के हालात रहे। सुबह ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचे यातायात पुलिस के जवान खोदी सड़क को देख चौक गए। सर्किल पर बयाना मार्ग, महवा मार्ग व करौली मार्ग की तरफ जाम लग गया। इससे से यातायात पुलिसकर्मी दिनभर जाम में फंसे वाहनों की निकासी की मशक्कत करते रहे।