हिण्डौनसिटी. अखिल भारतीय कांग्रेस के ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ के तहत रविवार को विधानसभा क्षेत्र की हुक्मीखेड़ी ग्रामपंचायत में कार्यक्रम आयोजित हुई। जिसमें विधायक भरोसीलाल जाटव के नेतृत्व के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांव के प्रमुख रास्तों से यात्रा निकाली। इस दौरान गांव में आयोजित सभा में विधायक ने चार में क्षेत्र में कराए विकास कार्यों को गिनाया। साथ ही आगामी दिनों में पेश होने वाले सरकार के अंतिम बजट से क्षेत्र को विकास की बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद जताई।
देहात कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष भगतसिंह डागुर ने बताया कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की यात्रा ग्राम हुक्मीखेडा के रेलवे अंडरपास से घाघूरा पट्टी, विजयवर्गीय पट्टी, जाटववस्ती, कांगापट्टी, ब्राह्मणों की ढाणी कजोड़ी का पुरा एवं मांगी का पुरा होते हुए जोगी नाथ पट्टी तक निकाली गई। विधायक सहित कांग्रेस के पदाधिकारियों ने घर घर दस्तक दे प्रदेश की गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। यात्रा के दौरान हुई बै सभा में नगर परिषद हिण्डौन के सभापति बृजेश जाटव न कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को दिलाने के लिए आगे आने की बात कही। हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के हिण्डौन देहात प्रभारी शीशराम खटाना ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग के हितों का ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई है। इस दौरान पंचाय समिति के प्रधान विनोद कुमार जाटव, पूर्व उपसभापति नफीस अहमद, शहर ब्लॉक अध्यक्ष नरसी पाराशर, सेवादल के रविंद्र बेनीवाल, पूर्व पार्षद गोपेंद्र सिंह,पूर्व प्रधान शिवराज मीणा व पंचायत समिति सदस्य रामहरि गुर्जर व बृजेश भारद्वाज ने विचार व्यक्त किए। सरपंच सेवकराम डागुर, विजय सिंह डागुर,पूर्व सरपंच मोहन सिंह डागुर, पूर्व सरपंच दिनेशचन्द शर्मा, ब्रह्मानंद शर्मा, पूर्व सरपंच बद्री पटेल, पूर्व जीएसएस अध्यक्ष भगवान सिंह डागुर सहित हुक्मीखेड़ा के सर्वसमाज के पंच पटेलों ने यात्रा के दौरान जगह जगह पर सभी कांग्रेसियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।