11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस टिकट दावेदारों के समर्थकों के बीच चले लात-घूंसे, मंत्री बोले-मेरे सामने कुछ नहीं हुआ

Rajasthan Election 2023 : विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच शुक्रवार को करौली पहुंचे प्रदेश के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास तथा राज्य बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर के दौरे के दौरान कांग्रेस टिकट के दावेदारों के समर्थकों के बीच सर्किट हाउस परिसर में मारपीट हो गई।

2 min read
Google source verification
Congress Workers Kicking and punching in karauli

Rajasthan election 2023 : करौली। विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच शुक्रवार को करौली पहुंचे प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं पर्यवेक्षक प्रतापसिंह खाचरियावास तथा राज्य बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर के दौरे के दौरान कांग्रेस टिकट के दावेदारों के समर्थकों के बीच सर्किट हाउस परिसर में मारपीट हो गई। इसके चलते एक बार तो सर्किट हाउस परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने समर्थकों-कार्यकर्ताओं की समझाइश कर मामला शांत कराया।

हुआ यूं की दोपहर में कांग्रेस के पर्यवेक्षक व मंत्री खाचरियावास और राज्य बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर करौली के सर्किट हाउस पहुंचे, तो सपोटरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के एक दावेदार के पक्ष में उनके समर्थक-कार्यकर्ता नारे लगाने लगे। इस दौरान मंत्री खाचरियावास ने गाड़ी पर ही खड़े होकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

इसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी लेने के बाद मंत्री खाचरियावास व धीरज गुर्जर टिकट के दावेदारों से संवाद करने के लिए सर्किट हाउस के कक्ष की ओर जाने लगे तो उनके मुड़ते ही फिर नारे लगने लगे। इसी बीच एक अन्य दावेदार के पक्ष में भी उनके समर्थक-कार्यकर्ता नारे लगाने लगे।

यह भी पढ़ें : कांग्रेसियों में तू-तू मैं-मैं शुरू, टिकट के लिए आवेदन के दौरान चले लात-घूंसे

दोनों ओर से नारेबाजी के बीच धक्का-मुक्की होने लगी। देखते-देखते ही दोनों दावेदारों के समर्थक भिड़ पड़े और लात घूंसे चल गए। जैसे-तैसे पुलिसकमियों ने उन्हें अलग किया। पुलिस अधिकारियों ने उनकी समझाइश की। इसके बाद मामला शांत हुआ। इसके बाद एक महिला दावेदार ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष घटना को लेकर नाराजगी जताई।

'मेरे सामने कुछ नहीं हुआ'
इधर, मामले को लेकर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि मेरे सामने कुछ नहीं हुआ। गाड़ी में खड़े होकर बोल रहा था तो कार्यकर्ता ने ध्यान से उन्हें सुना। उस समय कुछ नहीं हुआ। इसके बाद मैं और धीरज गुर्जर कमरे में आ गए। बाद में अतिउत्साह में कुछ युवाओं में आपस में छोटा-मोटा हो गया। उत्साह में दो दावेदारों के समर्थक आपस में नारे लगाते हैं तो छोटा-मोटा हो जाता है। कांग्रेस एक अनुशासित पार्टी है, इस तरह की छोटी-मोटी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।