19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कब्रिस्तान पहुंच रुकवाया निर्माण

हिण्डौनसिटी. खरेटा रोड स्थित कब्रिस्तान में कुछ लोगों द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य को शनिवार को राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने रुकवा दिया। साथ ही निर्माण कार्य करा रहे लोगों से भूमि संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है। इस संबंध में सुबह मुस्लिम समाज के लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Ojha

Nov 12, 2016

हिण्डौनसिटी. खरेटा रोड स्थित कब्रिस्तान में कुछ लोगों द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य को शनिवार को राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने रुकवा दिया। साथ ही निर्माण कार्य करा रहे लोगों से भूमि संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है। इस संबंध में सुबह मुस्लिम समाज के लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था।

पूर्व पार्षद अल्लानूर खां, साबिर अली मंगोल व अंसार अहमद के नेतृत्व में पहुंचे लोगों ने बताया कि 10 दिसम्बर 2015 को कुछ लोगों ने जेसीबी से कब्रों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। उस दौरान विरोध करने पर प्रशासन ने भूमि का सीमाज्ञान करा तारबंदी करा दी थी। उन्होंने बताया बीते चार दिन से कुछ लोग कब्रिस्तान की भूमि को शामिल करते हुए निर्माण करा रहे हैं। इस पर तहसीलदार के निर्देश पर गिरदावर सुरेश जाटव व पटवारी रत्तीराम मौके पहुंचे। जहां श्रमिक कार्य करते मिले।

इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने प्रकरण में न्यायालय उपजिला कलक्टर में हिण्डौन वक्फ कमेटी से समझौता व मामले के निस्तारण होने के कागजात भी पेश किए। राजस्व कर्मचारियों ने दोनों पक्षों की वस्तुस्थिति जानने के लिए कार्य को रुकवा दिया। इधर निर्माण करा रही महिलाओं ने बताया कि वे अपनी भूमि में ही निर्माण करा रही हैं।

वक्फ बोर्ड के निर्देश पर पहुंचा दल

मुस्लिम समाज के लोगों ने 10 नवम्बर को कब्रिस्तान में स्थानीय वक्फ कमेटी की मिलीभगत से हो रहे निर्माण की राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ्स में की थी। इस पर बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सईद अहमद ने हिण्डौनसिटी उपखण्ड अधिकारी को कब्रिस्तान भूमि पर हो रहे अतिक्रमण रुकवाने को कहा था।