16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

VIDEO: कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना, करौली-सपोटरा में भाजपा, हिण्डौन व टोडाभीम में कांग्रेस प्रत्याशी को बढ़त

करौली. करौली जिले की चारों विधानसभा सीटों के लिए मतगणना रविवार सुबह आठ बजे से यहां राजकीय महाविद्यालय में शुरू हुई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य शुरू हुआ। सपोटरा, करौली, हिण्डौन और टोडाभीम विधानसभा सीट के प्रत्याशियों के लिए पड़े वोटों की गणना के दौरान परिणाम जानने के लिए लोगों में भारी उत्सुकता रही। निर्वाचन विभाग की ओर से सबसे पहले डाक मत पत्रों की प्रत्येक विधानसभावार 4-4 टेबलों पर गणना शुरू की गई। इसके बाद प्रत्येक विधानसभा की ईवीएम मशीनों से 14 टेबलों पर मतगणना चालू हुई। प्र

Google source verification

कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही मतगणना, करौली-सपोटरा में भाजपा व हिण्डौन व टोडाभीम में कांग्रेस प्रत्याशी को बढ़त करौली. करौली जिले की चारों विधानसभा सीटों के लिए मतगणना रविवार सुबह आठ बजे से यहां राजकीय महाविद्यालय में शुरू हुई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य शुरू हुआ। सपोटरा, करौली, हिण्डौन और टोडाभीम विधानसभा सीट के प्रत्याशियों के लिए पड़े वोटों की गणना के दौरान परिणाम जानने के लिए लोगों में भारी उत्सुकता रही। निर्वाचन विभाग की ओर से सबसे पहले डाक मत पत्रों की प्रत्येक विधानसभावार 4-4 टेबलों पर गणना शुरू की गई। इसके बाद प्रत्येक विधानसभा की ईवीएम मशीनों से 14 टेबलों पर मतगणना चालू हुई। प्रत्येक विधानसभा की मतगणना लिए रिजर्व कर्मचारियों के साथ 100 कर्मचारी नियुक्त किए हैं। इसके अलावा ईटीपीवीएस के लिए स्कैङ्क्षनग टेबल प्रत्येक विधान सभावार लगाई गई हैं। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में इस बार चारों विधानसभाओं में कुल 36 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। करौली विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 18 राउण्ड में हो रही है वहीं सपोटरा विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम के मतों की गणना 19 राउण्ड, हिण्डौन विधानसभा के ईवीएम की मतगणना भी 19 राउण्ड में हो रही है। मतगणना के लिए प्रत्येक कक्ष में 14-14 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना के दौरान आने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों और अन्य लोगों के वाहनों की पार्किंग कॉलेज के पीछे मैदान में कराई गई है। मतगणना कक्षों में होने वाली मतगणना की राउण्डवार व अन्तिम परिणाम की जानकारी आमजन को उपलब्ध कराने के लिए कॉलेज के बाहर एवं कॉलेज के पीछे की ओर माइक लगाए गए हैं। करौली में ११, सपोटरा व हिण्डौन में ९-९ व टोडाभीम में ७ प्रत्याशियों को पड़े वोटों की गणना चल रही है। यह चल रही स्थिति करौली विधानसभा 3 राउंड में भाजपा के दर्शन सिंह गुर्जर, 13530, कांग्रेस के लाखन सिंह मीना, 13118, भाजपा दर्शन सिंह गुर्जर 412 मतो से आगे। हिंडौन सिटी 6 राउंड भाजपा राजकुमारी जाटव, 16980, कांग्रेस अनीता जाटव, 28244 कांग्रेस अनीता जाटव, 11264 मत से आगे। सपोटरा 4 राउंड भाजपा के हंसराज बालोती, 22834, कांग्रेस के रमेश चंद मीना 11854 भाजपा हंसराज बालोती, 10980, से आगे। टोडाभीम, 3 राउंड कांग्रेस घनश्याम मेहर, 14264 भाजपा रामनिवास मीना,7519 कांग्रेस घनश्याम मेहर,, 6745 से मतों से आगे चल रहे हैं।