हिण्डौनसिटी. स्टेशन रोड पर राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत बन रही सीमेंट सड़क पर निर्माण पूरा होने से पहले ही दरारें आना शुरू हो गया है। नई मंडी के क्षेत्र में एक बार फिर से सड़क में दरारें दिखनेे से लोगों ने निमार्ण कार्य की गुणवत्तार पर सवाल खड़े किए है। साथ ही निविदा मानकों के अनुसार सड़क का निर्माण नहीं होने का आरोप लगाया है।
15 करोड़ की सड़क में निर्माण पूरा होने से पहले ही पडऩे लगी दरारें
मापदण्डों की अनदेखी कर घटिया सामग्री के प्रयोग करने का आरोप
गत वर्ष विधायक भरोसीलाल जाटव के प्रयासों पर मुख्यमंत्री ने राज्य बजट में शहर के बीच से निकल रहे महवा-करौली मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज से कोतवाली थाने तक सीमेंट सड़क निर्माण की घोषणा की थी। साथ ही19 करोड़ रुपए की बजट स्वीकृति जारी की थी। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निविदा जारी कर 14.91 करोड़ रुपए लागत से जयपुर की बालाजी रोड्स इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड से सड़क निर्माण कराया जा रहा है। बीते वर्ष 3 अगस्त को विधायक ने सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया था। मंथर गति से चल रहे निर्माण कार्य में गुणवत्ता मानकों को अनदेखा करने से लोगों को निर्माण में कमियां भी नजर आने लगी हैं। बुधवार दोपरह नई मंडी पेट्रोल पम्प के सामने सड़क के बीच लम्बाई में बड़ी दरारे देख लोग चौक गए। व्यापार महासंघ के मंत्री नरेंद्र जैन ने बताया कि सड़क का निर्माण अभी 25 फीसदी पूरा नहीं हुआ है। सीमेंट सड़क में बनने के दो माह बाद ही दरारें बनने लगी है। भारी वाहनों की निकासी शुरू होने पर सड़क का क्या हाल होगा। उन्होंने सडक में बनी दरारों के फोटो सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को भेजे हैं। इस संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता हरिनारायण मीणा व सहायक अभियंता संदीव वर्मा से पक्ष जानना चाहा, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीब नहीं किया।
दो माह पहले भी पड़ी दरारें-
व्यापार महासंघ मंत्री ने बताया कि दो माह पहले भी मंडी क्षेत्र में सड़क में आड़ी दरारें बनी थी। उस दौरान लोगों के सवाल उठाने पर विभागीय अभियंताओंं ने एक से दूसरे किराने के तक आर-पार दरार को ज्वाइंट की दरार बता कर किनारा कर लिया था।
फिर ये कैसी गारंटी-
ओवर ब्रिज के पास सार्वजनिक निर्माण विभाग ने बोर्ड स्थापित कर सड़क का विवरण अंकित किया हुआ है। इसमें 5 वर्ष की सड़क की गारंटी अवधि तय की है। जिसमें संवेदक का सड़क रखरखाब का जिम्मा होता है। लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान सड़क में दरार बन गई है। तो भारी वाहनों के निकासी शुरू होने पर सड़क कैसी स्थिति बनेगी।